Nawazuddin Siddiqui ने रणवीर सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है. नवाज ने कहा कि रणवीर की पहली फिल्म के लिए उन्होंने ही ट्रेंड किया है. एक्टर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Ranveer Singh Nawazuddin Siddiqui: रणवीर सिंह ने 15 साल पहले आई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा थीं. हाल ही में बॉलीवुड के एक और टॉप एक्टर ने कहा कि रणवीर के शुरुआती दिनों में उन्होंने ही एक्टर की अभिनय की ट्रेनिंग दी थी. एक्टर ने कहा कि रणवीर में बहुत केपिबिलिटी थी. उन्हें बस ये सीखना था कि अपनी स्किल्स का कैसे इस्तेमाल करना है.
नवाज ने दी रणवीर को ट्रेनिंग
ये खुलासा करने वाले एक्टर कोई और नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. पिंकविला से बातचीत के दौरान नवाज से ये बात बताई. एक्टर ने कहा कि 'मैंने रणवीर को बैंड बाजा बारात फिल्म के लिए ट्रेनिंग दी थी. मैं उसके लिए वर्कशॉप गाय बन गया था. मैं उस वक्त यही कहता था कि जो भी एक्टर बनना चाहता है और लॉन्च होने वाला है तो मैं उसके लिए हूं. भले ही वो वर्कशॉप में था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप वास्तव में एक्टिंग सीखते हैं. उसकी अपनी क्षमताएं होती हैं. मैंने बस उसे उसके टैलेंट का इस्तेमाल करने के तरीके दिखाए. क्योंकि आखिर में व्यक्ति को खुद ही करना पड़ता है.'
करण नहीं चाहते थे आदित्य करे रणवीर को लॉन्च
इस फिल्म के बाद रणवीर सिंह काफी पॉपुलर हो गए थे.हालांकि करण जौहर ने अपने शो 'कॉफी विद करण' में कहा था कि वो आदित्य चोपड़ा के फैसले से खुश नहीं थे कि वो रणवीर सिंह को लॉन्च करना चाहते हैं. करण जौहर ने कहा कि मैं यश अंकल से मिला लंच पर.उस वक्त कुछ असिस्टेंट डायरेक्टर्स टेबल टेनिस खेल रहे थे. तब आदित्य चोपड़ा ने मुझे इशारा किया ये जो लड़का खेल रहा है वो असिस्टेंट डायरेक्टर नहीं बल्कि बैंड बाजा बारात का लीड है. तब मैंने पूछा कौन?
फिल्म देखकर बदली राय
'मैंने फिल्म का पोस्टर देखा. फिर कहा कि आपको पोस्टर बदलना पड़ेगा. मेरा ऐसा था कि मुझे कोई होप नहीं थी.मैं सोच रहा था कि नहीं जाऊंगा क्योंकि इससे पहले किसी भी मूवी के प्रीमियर के लिए आदित्य ने मुझे नहीं बुलाया था. जब मैंने फिल्म देखी तो पता चला कि ये तो मूवी स्टार है.' आज रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप मोस्ट एक्टर हैं. आजकल वो 'धुरंधर' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा इनकी पाइपलाइन में 'डॉन 3' मूवी है.