एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद करिश्मा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, लिखा ऐसा पोस्ट, मिनटों में वायरल
Advertisement
trendingNow12817296

एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद करिश्मा कपूर ने तोड़ी चुप्पी, लिखा ऐसा पोस्ट, मिनटों में वायरल

Karisma Kapoor ने संजय कपूर की मौत के बाद पहला पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा लिखा जो मिनटों में वायरल हो गया.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर
करिश्मा कपूर और संजय कपूर

Karisma Kapoor Post After Sunjay Death: करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत का सदमा करिश्मा और उनके दोनों बच्चों को लगा है. करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ ना केवल संजय कपूर के अंतिम संस्कार में पहुंचीं बल्कि प्रेयर मीट में भी शरीक हुई. जिसके बाद अब एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड की मौत के बाद पहला पोस्ट किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

करिश्मा का पहला पोस्ट

इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है. दरअसल, संजय कपूर की मौत, प्रेयर मीट और करिश्मा कपूर के बर्थडे के बीच गैपिंग काफी कम थीं. एक्ट्रेस 25 जून को बर्थडे था. ऐसे में पति की मौत और बर्थडे के बाद एक्ट्रेस ने ऐसा पोस्ट लिखा है जिसे दोनों चीजों से जोड़कर देखा जा रहा है.

fallback

आप सभी के सपोर्ट...

करिश्मा कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'आप सभी का शुक्रिया विशेज के लिए और सपोर्ट के लिए.' एक्ट्रेस का ये पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है. खास बात है कि जब करिश्मा संजय कपूर के अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट में गई थी तो इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने करीना भी गई थीं. इसके अलावा सैफ अली खान भी उनके साथ नजर आए थे.

2003 में की थी शादी

करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. इसके बाद ये दोनों समायरा और कियान दो बच्चों के पेरेंट्स बनें और साल 2016 में तलाक लेकर अलग हो गए. संजय कपूर की मौत के बाद करिश्मा एकदम टूट गई थीं. यहां तक कि अंतिम संस्कार के दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें कियान रोते हुए नजर आए थे और करिश्मा उन्हें संभालते हुए दिखी थीं. 

अमिताभ बच्चन की 35 साल पुरानी वो फिल्म, जिसे देख भड़क गए थे लोग,तोड़ दिए थे थिएटर, फ्लॉप होते हुए भी बनीं कल्ट क्लासिक

करीना ने लिखा था लोलो के पोस्ट 
जहां एक ओर करिश्मा जैसे तैसे खुद को संभालने की कोशिश कर रहीं तो वहीं करीना इस मुश्किल घड़ी में बड़ी बहन का साथ देती नजर आईं. एक्ट्रेस ने करिश्मा के बर्थडे पर एक प्यार सा पोस्ट लिखा था. सैफ संग एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा था- 'सबसे मजबूत और सबसे बेस्ट गर्ल इस यूनिवर्स की....ये साल हम लोगों के लिए काफी टफ रहा लेकिन तु्म्हें पता है...हमेशा मुश्किल वक्त नहीं रहता...मेरी मां, मेरी बहन मेरी बेस्ट फ्रेंड...हैप्पी बर्थडे लोलो.'

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;