Shilpa Shirodkar को 'बिग बॉस 18' के बाद पहली फिल्म मिल गई है. इस फिल्म का नाम जटाधारा है.इसकी शूटिंग शुरू करने से पहले एक्ट्रेस मंदिर पहुंचीं और आशीर्वाद लिया. इस नए सफर का एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Shilpa Shirodkar Film Jatadhara: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18'से फिर चर्चा में आईं शिल्पा शिरोडकर ने सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा'पर काम शुरू करने से पहले आशीर्वाद लिया.शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं.
यह शुरू हो गया...
वीडियो में शिल्पा बातचीत करती और होटल की लॉबी में नजर आ रही हैं.उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और यह शुरू हो गया... आशीर्वाद और सकारात्मकता के साथ कुछ नया शुरू करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता.' 11 मार्च को इंटरनेट पर फिल्म से शिल्पा की एक बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीर सामने आई. फोटो में शिल्पा खुश नजर आ रही हैं और फिल्म के अपने लुक को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं.
माउंट आबू में हो रही शूटिंग
'जटाधारा' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है,जो रहस्य की दुनिया में जाकर दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है. 'जटाधारा' का निर्माण ज़ी स्टूडियोज के उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल और शिविन नारंग ने किया है. इसे अक्षय केजरीवाल, कुसुम अरोड़ा के साथ-साथ क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सागर अंब्रे ने सह-निर्मित किया है.इस बीच, सोनाक्षी सिन्हा ने बाकी स्टार कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और वे माउंट आबू में शूटिंग कर रहे हैं.
'बिग बॉस 18' में आई थीं नजर
इससे पहले, शिल्पा 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना, निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, पद्मिनी कोल्हापुरे, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, करण वीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने और एलिस कौशिक के साथ नजर आई थीं.पिछले महीने, शिल्पा और 'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा ने काजोल और शाहरुख खान की तरह बनकर मशहूर गाना 'रुक जा ओ दिल दीवाने' पर अभिनय किया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.