'ईमानदार फिल्म मेकर्स को...' 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे अजय देवगन! वांगा को लेकर कह दिया ये
Advertisement
trendingNow12778440

'ईमानदार फिल्म मेकर्स को...' 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे अजय देवगन! वांगा को लेकर कह दिया ये

Maa फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन और काजोल ने महिलाओं के 8 घंटे शिफ्ट को लेकर बात की. ये वो महिलाएं हैं जो मां हैं. ऐसे में इन दोनों सितारों ने बातों ही बातों में दीपिका पादुकोण का सपोर्ट किया.

काजोल-अजय और दीपिका पादुकोण
काजोल-अजय और दीपिका पादुकोण

Ajay Devgn Kajol on Deepika Spirit: 'स्पिरिट' फिल्म से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाहर जाते ही मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया है. ऐसा कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस की बढ़ती डिमांड के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ये फैसला लिया. जिसके बाद एक पोस्ट भी लिखा और इस मुद्दे पर खुलकर बात की. लेकिन हाल ही में मां के ट्रेलर लॉन्च में अजय देवगन से 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब ऐसा था जो मिनटों में वायरल हो गया. एक्टर का ये जवाब दीपिका वांगा विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

अगर ईमानदार फिल्म मेकर हो तो...

काम करने वाली महिलाओं की 8 घंटे की शिफ्ट में अब अजय देवगन भी कूद पड़े हैं. एक्टर से जब 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो काजोल ने जवाब दिया कि 'ठीक है मुझे ये पसंद है कि आप कम काम कर सकते हैं.' इस पर अजय ने काजोल को बीच में रोका और उनसे माफी मांगते हुए कहा- 'ऐसा नहीं है कि ये लोगों को पसंद नहीं है. बहुत से लोग अब समझ रहे हैं. मैं कहूंगा कि ईमानदार फिल्म मेकर्स को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी.'

पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है...

'इसके अलावा एक मां होने और 8 घंटे काम करने की वजह से ज्यादातार लोग 8-9 घंटे की शिफ्ट में काम करने लगे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि ये पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है. लेकिन आजकल इंडस्ट्री के ज्यादातर लो इसे समझते हैं.' काजोल और अजय देवगन के इस बयान को दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में देखा जा रहा है. हालांकि इन दोनों ने बातचीत में किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन ये इशारा एक्ट्रेस की तरफ ही था. 

 31 साल पुराना बारिश में फिल्माया गया वो मोस्ट रोमांटिक गाना, जिसे सुनकर आज भी हो जाती है दिल की धड़कनें तेज, सालों बाद भी है नंबर 1

 

दीपिका आउट तृप्ति इन

दरअसल, 'स्पिरिट' फिल्म से दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद कमबैक कर रही थीं. लेकिन फिल्म को लेकर दीपिका और संदीप वांगा के बीच कई तरह की बातें हुईं. जिसमें 8 घंटे की शिफ्ट्स से लेकर फीस और काफी कुछ था. जिसके बाद वांगा ने दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया. साथ ही सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जो खूब वायरल हो रहा है.

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;