हरुख खान का ये बयान आज भी अहमद खान नहीं भूले हैं. इस बयान के बाद शाहरुख की जिंदगी ऐसी करवट ली कि वो आज 200 करोड़ के बंगले मन्नत के मालिक है.
Trending Photos
Shah Rukh Khan Mannat: अहमद खान ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम किया है. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान. इन्होंने कहा कि तीनों खान के साथ काम करना बहुत खास और यादगार एक्सपीरियंस रहा. ऐसा लगा जैसे मैं उनके साथ बड़ा हो रहा हूं. उनके साथ काम करके मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है.
कई सॉन्ग्स को किया कोरियोग्राफ
अहमद ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की 'रंगीला' और 'गजनी' समेत कई फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी की. आमिर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को याद करते हुए, उन्होंने बताया कि वह अपने हर डांस स्टेप को परफेक्ट करना चाहते थे, चाहे वो स्टेप कितना भी मुश्किल क्यों न हो.
पहली बार की डांस करने की कोशिश
'मैंने आमिर के साथ पहली बार 'रंगीला' फिल्म में काम किया था, तब उन्होंने पहली बार डांस करने की कोशिश की थी. बाद में जब हम 'गजनी' फिल्म के गाने 'बहका मैं बहका' पर काम कर रहे थे, तो उनकी सबसे खास बात यह थी कि वह हर डांस स्टेप को पूरी मेहनत से परफेक्ट करना चाहते थे, चाहे वो कितना भी मुश्किल हो.
वो शब्द जिसने बदली शाहरुख की जिंदगी
अहमद ने 1997 की फिल्म 'यस बॉस'के गाने 'बस इतना सा ख्वाब है 'में शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया. उन्होंने कहा- एक बार हम बैंडस्टैंड में शूटिंग कर रहे थे, जहां अभी उनका घर 'मन्नत'है, लेकिन उस समय वहां मन्नत नहीं था. मुझे अब भी याद है कि मैंने गाने की शूटिंग के लिए पास में खड़ी एक पारसी की गाड़ी पर शाहरुख को चढ़ा दिया था और फिर कुछ गड़बड़ हो गई थी.
28 साल पहले कही थी ये बात
इसके बाद गार्ड ने हमें वहां से हट जाने के लिए कहा था. मुझे याद है कि शाहरुख ने मुझसे उस वक्त कहा था, 'शॉट लेना है, खरीद लूं क्या?' मैंने शाहरुख से कहा था कि 'हां, खरीद लो' फिर हम यहां अच्छे से शूटिंग करेंगे.अहमद ने कहा कि इस घटना ने मुझे एहसास कराया कि जब भी आप कुछ कहते हैं तो आपको अच्छी बात ही कहनी चाहिए क्योंकि यह सच हो सकता है.आप गाना देखें तो उसमें 'मन्नत' नजर आएगा.' आपको बता दें, शाहरुख ने साल 2001 में इसी बंगले को खरीद लिया और उसे 'मन्नत' नाम दिया था.