'लंबे समय से इसका इंतजार था...' शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलते ही कमल हासन ने दी बधाई, लिखा ये पोस्ट
Advertisement
trendingNow12864948

'लंबे समय से इसका इंतजार था...' शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलते ही कमल हासन ने दी बधाई, लिखा ये पोस्ट

'जवान' फिल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये ऐलान होते ही कमल हासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.

कमल हासन और शाहरुख खान
कमल हासन और शाहरुख खान

Kamal Hassan Shah Rukh Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड शुक्रवार को मिला.अवॉर्ड का जैसे ही अनाउंसमेंट हुआ तो सोशल मीडिया पर एक्टर को हर कोई बधाई देने लगा. वहीं, अब एक्टर और राजनेता कमल हासन ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वर्ल्ड सिनेमा पर उनका जो प्रभाव रहा है, उसे देखते हुए यह अवॉर्ड उन्हें बहुत देरी से मिला.

किंग खान को कमल हासन की बधाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- 'जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने के लिए बधाई शाहरुख खान, इस पहचान की आपको लंबे समय से दरकार थी.जिस तरह से आपका विश्व सिनेमा में प्रभाव रहा है.'

 

विक्रांत को भी किया विश

इसके बाद उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा और एक्टर विक्रांत मैसी को भी '12वीं फेल' के लिए बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा- '12वीं फेल एक मास्टरपीस थी, जिसने मुझे अंदर तक प्रभावित किया. इसने संघर्ष की कीमत बताई और लाखों लोगों को प्रेरित किया. बधाई हो विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांत मैसी इस सम्मान के लिए, जिसके आप हकदार थे.'

रानी मुखर्जी के लिए कही ये बात

एक्टर ने रानी मुखर्जी को भी सराहा, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'के लिए मिला. उनके बारे में कमल हासन ने लिखा- 'ऐसा किरदार जो बहुत ही ज्वलंत और नाजुक भी था.उसके लिए आपको राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाना चाहिए ही था.'

वो सबसे बदनसीब एक्ट्रेस, परिवार ने किया बेदखल, पति ने छोड़ा साथ, देह व्यापार के लिए हुई जोर जबरदस्ती, ठेले पर ले जाई गई लाश

कहीं कई बातें

एक्टर ने तमिल फिल्म 'पार्किंग' को भी बधाई दी. जिसने तीन अवॉर्ड जीते. इसने बेस्ट रीजनल फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इसके प्रोड्यूसर्स को बधाई दी.इसके बाद वेटरन एक्टर ने म्यूजिक डायरेक्टर जीवी. प्रकाश को भी बधाई दी. उन्हें फिल्म 'वाथी' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. उन्होंने अपनी दोस्त और एक्ट्रेस उर्वशी की भी तारीफ की. उर्वशी को 'उल्लोजहुक्कु' फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. एक्टर ने 'लिटल विंग्स'के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जीतने के लिए सरवनानुत्थु सौंदरपंडी और मीनाक्षी सोमन को भी बधाई दी.

 

इनपुट- एजेंसी

 
 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;