Diljit Dosanjh के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह उतर गए हैं. इन्होंने 'सरदार जी 3' फिल्म के बारे में बात की साथ ही एक्टर का बचाव भी किया. इसके साथ ही नसीरुद्दीन शाह ने भारत और पाकिस्तान को लेकर ऐसी बात कही कि उनका बयान वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Naseeruddin Shah Supports Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर बवाल मचा हुआ है.भारत में ये फिल्म बैन है और बाकी जगहों पर थिएटर में उतारी गई. इस फिल्म के लीड एक्टर मेकर्स को सपोर्ट कर रहे है तो वहीं इसी फिल्म की एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने फिल्म के पोस्टर और वीडियो अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं. इतना ही नहीं दिलजीत के फिल्म के सपोर्ट करने को लेकर कई सेलेब्स भी उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस फिल्म के विरोध की मेन वजह इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना है. ऐसे में बॉलीवुड के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह अब दिलजीत के सपोर्ट में उतर आए हैं.
दिलजीत के सपोर्ट में उतरे नसीरुद्दीन शाह
हर मुद्दे पर बेबाक बोलने वाले नसीद्दीन शाह ने ऐसा बयान दिया है जो हड़कंप मचा सकता है. नसीरुद्दीन शाह ने कहा- 'मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी का गंदा चालबाज विभाग दिलजीत दोसांझ पर हमला करने का मौका तलाश रहा है. उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया.'
ये उनकी जिम्मेदारी नहीं
इन्होंने दिलजीत का सपोर्ट करते हुए आगे कहा- 'फिल्म की कास्टिंग के लिए वह जिम्मेदार नहीं थे, निर्देशक जिम्मेदार थे. लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है और वह कास्ट के लिए राजी हो गए क्योंकि उनके दिमाग में जहर नहीं भरा है. ये गुंडे जो चाहते हैं, वह भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत बातचीत को खत्म करना है. मेरे वहां करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने या जब भी मेरा मन करे उन्हें प्यार भेजने से, कोई नहीं रोक सकता.जो लोग कहेंगे 'पाकिस्तान जाओ' उनको मेरा जवाब है 'कैलासा जाओ'.
हो गए ट्रोल
अपने इस बयान में नसीद्दीन शाह ने ट्रोलर्स को पहले ही जवाब दिया है. लेकिन, फिर भी वो इस पोस्ट के बाद लोगों के निशाने पर आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा- ज्ञान देने के लिए शुक्रिया. उनकी एक्ट्रेस ने भारत और सेना के खिलाफ बोला है तो भारत के लोगों को हक बै कि वो फिल्म का बहिष्कार करें.