एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को जड़ा था जोरदार थप्पड़, सेट पर पसर गया था सन्नाटा... हर कोई था हैरान
Advertisement
trendingNow12782756

एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को जड़ा था जोरदार थप्पड़, सेट पर पसर गया था सन्नाटा... हर कोई था हैरान

शाहरुख खान अपने हर किरदार और फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. किंग खान के चाहने वालों में आम लोगों के अलावा मशहूर हस्तियों का नाम भी शुमार है. ऐसे में फिर ऐसा क्या हुआ था 90 के दशक की इस एक्ट्रेस ने शाहरुख के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को जड़ा था जोरदार थप्पड़, सेट पर पसर गया था सन्नाटा... हर कोई था हैरान

फिल्म इंडस्ट्री में कई नए चेहरे अपने करियर की तलाश में आते हैं. हालांकि, कुछ ही ऐसे लोग हैं जिनकी मासूमियत सीधा दिल में उतर जाती है. ऐसा ही एक चेहरा था 90 के दशक की एक्ट्रेस प्रिया गिल का. फिल्म 'सिर्फ तुम' तो आप सभी को याद होगी. इसमें प्रिया ने अपनी सादगी और मासूम चेहरे से हर किसी का मन मोह लिया था. प्रिया फिल्मी करियर काफी छोटा रहा, लेकिन उन्होंने जितने भी किरदार निभाए उनके कारण वह आज भी याद की जाती हैं. एक्ट्रेस को शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जोश' में भी काफी पसंद किया गया था. कम ही लोग जानते हैं कि एक बार प्रिया ने किंग खान को थप्पड़ भी जड़ा था.

Shah Rukh Khan को मारा था थप्पड़
प्रिया गिल ने लहरें को दिए एक इंटरव्यू में एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि बेशक इस बात को 25 साल का वक्त बीत गया है, लेकिन आज भी उन्हें शाहरुख को थप्पड़ मारने का पछतावा है. प्रिया इसे एक शर्मनाक पल मानती हैं. उन्होंने कहा कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने शाहरुख के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया है. ऐसे में पूरे सेट पर सन्नाटा पसर गया था. प्रिया ने बातचीत में कहा था, 'मेरे करियर का सबसे शर्मनाक काम था शाहरुख को थप्पड़ मारना.'

न चाहते हुए भी मारना पड़ा थप्पड़
प्रिया गिल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हम 'जोश' के लिए एक गाना शूट कर रहे थे. इसकी शुरुआत में मुझे शाहरुख को थप्पड़ मारना था. शूटिंग गोवा में चल रही थी और हम इस सीन के कई री-टेक ले चुके थे, लेकिन मंसूर खुश नहीं थे, वो मुझसे कह रहे थे कि यह उस ताकत से नहीं दिख रहा जब एक लड़की उस पर गुस्सा होती है. मैंने कहा, 'ठीक है, मैं कोशिश करती हूं.' दूसरी ओर शाहरुख कह रहे थे, 'मुझे मारो... मारो.' यहां मंसूर लगातार मारने के लिए दबाव बना रहे थे. ऐसे में मैं खुद को रोक ही नहीं पाई और मैंने शाहरुख को बहुत जोर से मार दिया. मैं इसे कभी नहीं भूल सकती.'

CID 2: जबरदस्त ट्वीस्ट के साथ ACP प्रद्युमन ने की वापसी, दया पर गोली चला किया हैरान

डायरेक्टर भूल गया थे कट बोलना
प्रिया ने आगे बताया, 'इसके बाद सेट पर सन्नाटा पसर गया. कैमरा चलता रहा. मुझे लगता है कि डायरेक्शन हैरानी की वजह से सीन कट बोलना ही भूल गए, जबकि केवी कैमरामैन ने कहा कि तुमने शाहरुख खान को थप्पड़ मारा है लड़कियां तुमसे नफरत करने वाली हैं.' वहीं, शाहरुख को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि वो हर मायने में बहुत अच्छे हैं. क्योंकि बाद में वो मुझे समझा रहे थे कि इसे कैसे ठीक से करते हैं. मुझे ये नहीं समझ आ रहा था कि मैं क्या कहूं. सोचिए मुझे गाने के दौरान कितना तनाव रहा होगा, लेकिन वो पूरी तरह से शांत थे.' प्रिया खुद को शाहरुख खान की एक बड़ी फैन कहती हैं.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;