90s Heroine Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है. आज भी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. लेकिन एक वक्त था जब हसीना को मोटी और काली कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था.
Trending Photos
90s Heroine Kajol: बॉलीवुड में अपने समय की सुपरस्टार रहीं काजोल ने अपनी फिल्मों से हर किसी का दिल जीता है. साल 1992 में फिल्म 'बेखुदी' से हसीना ने अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही थी. लेकिन 3 साल बाद आई फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से हसीना का टॉप हीरोइन की लिस्ट में नाम आ गया. इसके बाद कई हिट फिल्में दी. हाल ही में एक्ट्रेस काजोल ने कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' के साथ फिर से वापसी कर रही हैं, जिसको लेकर उनका कहना है कि साल 2025 मेरे करियर को लेकर बेहद शानदार रहा है. 'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा' के मेकर्स ने वीडियो जारी कर इस बात की घोषणा की है कि शो का दूसरा सीजन वापस आ रहा है. इस सीरीज में काजोल एक वकील की भूमिका में हैं, जो अपने पति के जेल जाने के बाद अपने परिवार का सहारा बनने की कोशिश करती है.
'द ट्रायल: प्यार कानून धोखा'
यह सीरीज अमेरिकी टीवी सीरीज 'द गुड वाइफ' पर आधारित है, जिसे भारत के दर्शकों के हिसाब से ढालकर बनाया गया है. सीरीज का निर्माण बनिजय एशिया कर रहा है और इसका निर्देशन उमेश बिष्ट कर रहे हैं. इस सीरीज में काजोल के अलावा जिशु सेनगुप्ता, सोनाली कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, अली खान, कुब्रा सैत, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं.
काजोल का बयान
काजोल ने कहा कि 'करियर के तौर पर ये साल मेरे लिए बेहद शानदार रहा है. मुझे कई कहानियों और अलग-अलग किरदारों को निभाने का मौका मिला है, लेकिन उन सब में नोयोनीका सेनगुप्ता का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है.' उन्होंने आगे कहा कि 'पहले सीजन में नोयोनीका एक कमजोर और संघर्षशील लड़की थी, जो अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन अब नए सीजन में नोयोनीका ने कठिन और प्रतिस्पर्धी कानूनी दुनिया में अपनी मजबूत जगह बना ली है. मुझे नोयोनीका के किरदार को फिर से निभाने में बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि मुझे नोयोनीका के इस बदलाव और विकास को दिखाने का मौका मिला.'
दूसरे सीजन की कहानी
दूसरे सीजन में नोयोनीका को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उसे ऐसे फैसले लेने होंगे, जो बहुत मुश्किल और लगभग असंभव लगते हैं. साथ ही कहानी में कुछ ऐसे चौंकाने वाले विश्वासघात भी होंगे, जो दर्शकों को हैरान कर देंगे. ये सब मिलकर कहानी को इतना रोमांचक बनाते हैं कि दर्शक अपनी सीट पर बने रहेंगे और उत्सुकता के साथ यह देखेंगे कि आगे क्या होता है. 'द ट्रायल' का दूसरा सीजन 19 सितंबर, 2025 को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. काजोल ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस सीरीज को जरूर देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें. (एजेंसी)