Kajol Devgan angry on Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर रहती हैं. हसीना को जो बात बोलनी होती है, वो बोल देती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मराठी में बात करती नजर आ रही हैं और इसी बीच रिपोर्टर पर गुस्सा हो जाती हैं.
Trending Photos
Kajol Devgan angry on Media: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हिंदी और मराठी भाषा को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदी पर हसीना का रिएक्शन देख यूजर्स भड़क गए. एक तरफ बीते दिन 5 अगस्त को काजोल ने अपना 51वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. वहीं दूसरी ओर काजोल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें एक्ट्रेस पैपराजी पर गुस्सा करती हुई नजर आ रही हैं.
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
हसीना का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है. दरअसल, काजोल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मराठी में बात कर रही हैं. मराठी में बोलने के बाद कैमरामैन उन्हें हिंदी बोलने के लिए कहता है. तो एक्ट्रेस गुस्सा हो जाती है और कैमरामैन पर भड़क जाती है. एक्ट्रेस का ये वीडियो किसी मराठी इवेंट का लगता है. वीडियो के वायरल होने के बाद से उनकी फिल्मों को बायकॉट करने तक की बात की जा रही है.
Kajol Devgan - राज्य मराठी चित्रपट पुरस्कार सोहळ्यात काजोल का भडकली?jaimaharashtranews kajoldevgan actress marathilanguage kojal aggresive twitter.com/qHiXDhqqw9
Jai Maharashtra News (JaiMaharashtraN) August 6, 2025
पैपराजी पर काजोल भड़की
दरअसल, मुंबई में हुए एक इवेंट में काजोल मराठी भाषा में ही जवाब दे रही थीं. इसी बीच एक्ट्रेस को गुस्सा तब आया जब कैमरामैन ने उनसे हिंदी में जवाब देने के लिए कहा. जिसके बाद काजोल भड़क गईं और बोलीं- 'अब मैं हिंदी में बोलूं? जिसको समझना है वो समझ लेंगे.' फिर मराठी फिल्म करने के सवाल पर जवाब देते हुए काजोल बोलीं- 'हिंदी में बता दूं, जरूर करूंगी.' एक्ट्रेस का ऐसा रिएक्शन देख यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है और बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.
लोगों ने किया ट्रोल
एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया और लिखा कि 'अगर उन्हें हिंदी बोलने में शर्म आती है, तो उन्हें बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में काम करना बंद कर देना चाहिए और ये दोगलापन छोड़ देना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा कि 'हम भी हिंदुस्तानी हैं और तुम्हारी फिल्में देना छोड़ देंगे.' एक और ने लिखा 'हिंदी फिल्मों को छोड़ दो और मराठी में ही फिल्में बना लिया करो फिर.' काजोल के ऐसे रिएक्शन के बाद भाषा को लेकर बहस शुरू हो गई है. हालांकि काजोल का कैमरे के सामने ये बर्ताव नया नहीं है. एक्ट्रेस की ऐसी वीडियोज अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है, जिसमें वह पैपराजी पर गुस्सा होती हैं.