Bollywood Singer: दिलजीत दोसांझ को इन दिनों जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जिसके पीछे की वजह है पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर. जो उनके साथ उनकी नई फिल्म 'सरदार जी 3' में नजर आ रही हैं. इसी बीच एक कॉन्सर्ट में उन्होंने कुछ ऐसा कहा दिया, जिसका करार जवाब एक फेमस सिंगर ने ऐसे दिया, जो अब वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Abhijeet Bhattacharya On Diljit Dosanjh: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन विदेशों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को लेकर दिलजीत को काफी समय से ट्रोलिंग और विवादों को सामना करना पड़ रहा है, जिसके पीछे की वजह है इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का नजर आना.
इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोग उन्हें पाकिस्तान की एक्ट्रेस के साथ काम करने पर जमकर आलोचना कर रहे हैं. लेकिन दिलजीत ने हाल ही में अपने 'दिल-लुमिनाटी' टूर के दौरान मंच से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. कॉन्सर्ट में दिलजीत ने कहा, “अगर खिलाफ है... तो होने दो, जान थोड़ी है. ये सब धुआं है, आसमान थोड़ी है. सभी का खून शामिल है इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है”.
अभिजीत भट्टाचार्य का पोस्ट वायरल
उनकी इस बात को सुनने के बाद कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियों और हूटिंग से उनका सपोर्ट किया. उनका ये जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग राय रख रहे हैं. हालांकि इस बयान के बाद मामला और गर्मा गया जब 66 साल के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने इसका विरोध किया. अभिजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिलजीत का बयान था.
अभिजीत भट्टाचार्य ने दिया दिलजीत को करारा जवाब
इसके बाद उन्होंने दिलजीत को करारा जवाब देते हुए कैप्शन में लिखा, “हिंदुस्तान हमारे बाप का है… हमारे बाप के बाप के पूर्वजों का है”. इसके साथ ही उन्होंने हाथ में तिरंगा पकड़े एक फोटो भी शेयर की जिसमें ‘सारे जहां से अच्छा’ गाना बज रहा था. इस पूरे विवाद के बीच डायरेक्टर इम्तियाज अली ने दिलजीत का सपोर्ट है. उन्होंने कहा कि दिलजीत वाकई दिल से देशभक्त हैं और लोगों को उनके इरादों को समझना चाहिए.
इम्तियाज अली ने दिलजीत का सपोर्ट
इम्तियाज ने कहा, “कास्टिंग किसी एक्टर का फैसला नहीं होता, लेकिन मैं जानता हूं कि दिलजीत के दिल में देश के लिए बहुत प्यार है”. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग सच को समझते हैं, वे दिलजीत को जरूर समझ पाएंगे. इम्तियाज ने आगे कहा कि दिलजीत ऐसा इंसान नहीं है जो दिखावा करता हो. उन्होंने कहा, “वो फेकनेस के साथ कुछ नहीं करता. किसी ने उसे ऐसा करने को नहीं कहा. वो अपने हर कॉन्सर्ट के आखिर में गर्व से कहता है, मैं हूं पंजाब और साथ ही भारतीय झंडा लहराता है”.
फिल्म को करना पड़ रहा बॉयकॉट का सामना
इससे साफ है कि दिलजीत अपने अंदाज में देशभक्ति दिखाते हैं और ये दिखावा नहीं है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब दिलजीत दोसांझ को ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी वे अपने खुले विचारों की वजह से कई बार निशाने पर आ चुके हैं. फिलहाल ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ लोग फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ दिलजीत को सपोर्ट भी मिल रहा है.