बॉलीवुड एक्टर आदर जैन ने अपनी शादी वाले दिन तारा सुतारिया को इशारों इशारों में टाइमपास बताया था. उनके इस कमेंट के बाद लोगोंने उन्हें खूब सुनाया था.
Trending Photos
Aadar Jain on Timepass Remark: बीते महीने ही बॉलीवुड के कपूर खानदान ने धूमधाम के साथ आदर जैन की शादी की। फरवरी 2024 में आदर जैन ने अलेखा आडवाणी के साथ शादी रचाई है. शादी से पहले दोनों कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. बता दें कि इससे पहले आदर जैन बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ लगभग 4 साल तक रिलेशनशिप में थे. अपनी शादी में एक स्पीच देते हुए आदर ने अलेखा की खूब तारीफ की और इसी दौरान इशारों-इशारों में उन्होंने ये भी कहा कि 4 साल तक टाइमपास करने के बाद उन्हें अपना सही पार्टनर मिल गया. आदर की ये बात आग की तरह वायरल हुई और जमाने भर में उनकी खूब थू-थू हुई। अब फाइनली आदर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
आदर जैन ने यूं दी सफाई
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आदर जैन ने टाइमपास वाले कमेंट पर सफाई दी है. एक्टर का कहना है कि लोगों ने उनकी बात को गलत तरीके से लिया है और उन्हें ये वीडियो ध्यान से देखने की जरूरत है. आदर जैन ने कहा है कि उन्होंने चार नहीं बल्कि 20 बोला था. एक्टर के मुताबिक, 'आपको वो वीडियो चलाना चाहिए. मैंने 20 साल बोला था.' आदर ने ये भी कहा कि लोगों ने बिना कुछ जाने समझे कुछ भी लिखना शुरू कर दिया. लोगों को फास्ट चेकिंग की जरुरत है.
रिस्पेक्ट के चलते चुप थे आदर
आदर जैन ने इस इंटरव्यू में आगे कहा, 'इस सिनेरियो में पहले दिन से ही कई तरह की बातें लिखी गई. मैंने रिस्पेक्ट चलते चुप रहना ही सही समझा. लोग आजादी का फायदा उठाते हैं और कुछ भी कहते हैं. अलेखा, मेरे और उसके (तारा) के परिवार के लिए ये काफी अनफेयर है. क के लिए ये काफी अनफेयर है. जो बात फैलाई जा रही थी. उसमें कोई भी सच्चाई नहीं थी. जिस परिवार से हम आते हैं हमें हर किसी इज्जत करना सिखाया जाता है. हमारे लिए क्लास और स्टेटस मैटर नहीं करता है. हम हर किसी की इज्जत करते हैं, हर किसी के प्यार करते हैं और हर किसी की देखभाल करते हैं.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.