Aamir Khan: 2023 में आई फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर अवॉर्ड जीतने से चूक गई. ये फिल्म शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में असफल रही. इस पर आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि फॉरेन लैग्वेज कंपीटीशन को मुश्किल होता है.
Trending Photos
Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को किरण राव ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म की दुनिया भर में काफी सराहना हुई थी. फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अवॉर्ड जीतने से चूक गई. इस पर अब आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'कमी तो नहीं रही कोई'
आमिर खान ने 'लापता लेडीज' को अवॉर्ड नहीं मिलने पर कहा कि 'कमी तो नहीं रही कोई, लेकिन फिल्म बहुत शानदार है. हमें ये याद रखना चाहिए कि जब हम फॉरेन भाषा की कैटेगरी में कंपीट करते हैं तो दुनिया के करीब 85 देशों से एंट्रीज आई थीं और हर देश अपनी बेस्ट फिल्म भेजता है.' उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी देश में कोई अनबन भी हुई तो ये नहीं, ये लो. तो 2 से 3 फिल्मों में हर देश से कंपीट कर रही है. ये कंपीटीशन कफी ज्यादा मुश्किल है. ऑस्कर की रेगुलर कैटेगिरी से ज्याजा कंपीटीशन फॉरेन लैंग्वेज में होता है. क्योंकि हर देश अपनी बेस्ट फिल्म भेजता है.
'इतना सीरियसली नहीं लेना चाहिए'
आमिर खान ने आगे कहा कि हमें ये समझना होगा कि इससे बेहतर और भी कोई फिल्म हो सकती है. हो सकता है कि बाकी मेंबर्स को दूसरी फिल्में पसंद आई हों. इसका मतलब ये नहीं होता कि हमारी अच्छी नहीं है. इसका मतलब ये है कि उन मेंबर्स को दूसरी 15 फिल्में अच्छी लगीं. ये बहुत सब्जेक्टिव फील्ड है. उन्होंने आगे कहा कि रेस में आपको पता होता है कि आपको 100 मीटर भागना है और कौन बाकी आदमियों से तेज भाग रहा है और ये विनर होगा सबको पता होता है. फिल्म मेकिंग और क्रिएटिव मीडिया में ऐसा नहीं होता. हर किसी की अपनी एक अलग पसंद होती है और हर आदमी की अपनी एक कहानी होती है, तो किसी एक को चुनना मुश्किल होता है. इसिलए कभी इतना सीरियसली नहीं लेना चाहिए, मैं तो बिल्कुल नहीं लेता.
क्या है 'लापता लेडीज' की कहानी
इस फिल्म को किरण राव ने निर्देशित किया है और ये फिल्म आमिर कान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है. ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार नजर आए हैं. इस फिल्म की कहानी दो नवविवाहित दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जो अपने पति के घर जाने के दौरान गलती से ट्रेन में आपस में बदल जाती हैं. बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.