'मुझे सुशांत सिंह राजपूत की तरह खत्म करना चाहते हैं...' रोते बिलखते वीडियो के बाद तनुश्री दत्ता का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- संदिग्ध चीजें तो...
Advertisement
trendingNow12852275

'मुझे सुशांत सिंह राजपूत की तरह खत्म करना चाहते हैं...' रोते बिलखते वीडियो के बाद तनुश्री दत्ता का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- संदिग्ध चीजें तो...

Tanushree Dutta ने रोने वाले वीडियो के बाद ऐसा बयान दिया है जो सभी का ध्यान खींच रहा है. इस बयान में एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उन्हें सुशांत की तरह मारना चाहते हैं

 

तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता

Tanushree Dutta Bollywood Mafia:  तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) के रोते बिलखते वीडियो के बाद अब उन्होंने ऐसा खुलासा किया है जो आपको सन्न कर देगा. अपने बयान में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कई बार जान से मारने की लोगों ने कोशिश की. इसमें बॉलीवुड का माफिया गैंग शामिल है. ये लोग मुझे सुशांत सिंह राजपूत की तरह खत्म करना चाहते हैं. एक्ट्रेस के इस खुलासे ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है. 

सुशांत की तरह है जान का खतरा
एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने ये खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं सरकार से गुजारिश करती हूं कि वो मुझे सुरक्षा प्रदान करें. ये बॉलीवुड माफिया बहुत ज्यादा खतरनाक है. मुझे अपनी जान का खतरा है. ठीक वैसे ही जैसे सुशांत को था.'

लगातार हो रहा पीछा

तनुश्री ने साल 2018 में मीटू के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने उस वक्त कहा था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की थी. एक्ट्रेस का कहना है कि 'उस दिन से आज तक वो लगातार संदिग्ध गतिविधि अपने आसपास देख रही हैं. मेरा लगातार कोई पीछ कर रहा और लगातार हैरेस किया जा रहा है. मेरे घर में मेड को प्लेस किया गया ताकि वो मेरी जासूसी कर सके..

'मेरा घर पर हो रहा शोषण...' बिलख-बिलख कर रोईं तनुश्री दत्ता, VIDEO पर मांगी मदद, बोलीं- दरवाजे के पास आकर लोग...

इंसाफ दिलाने में करे मदद

एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं कल पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत करूंगी. मैं अथॉर्टीज से गुजारिश करती हूं कि वो इसे पहले वाले केस की तरह ना लें. इस पर एक्शन लें और मुझे इंसाफ दिलाने में मदद करें. तनुश्री ने कहा कि वो अपना पुराना केस दोबारा ओपन करने को नहीं कह रही हैं. वो चाहती हैं कि बीते कुछ वक्त से जो घटनाएं हो रही हैं उस पर एक्शन लिया जाए. जब से मैंने नाना पाटेकर के खिलाफ बोला है तब से मैं जहां भी जाऊं मेरा पीछा हो रहा है. मेरा करियर बर्बाद हो गया है.'

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;