Tanushree Dutta ने रोने वाले वीडियो के बाद ऐसा बयान दिया है जो सभी का ध्यान खींच रहा है. इस बयान में एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उन्हें सुशांत की तरह मारना चाहते हैं
Trending Photos
Tanushree Dutta Bollywood Mafia: तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) के रोते बिलखते वीडियो के बाद अब उन्होंने ऐसा खुलासा किया है जो आपको सन्न कर देगा. अपने बयान में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कई बार जान से मारने की लोगों ने कोशिश की. इसमें बॉलीवुड का माफिया गैंग शामिल है. ये लोग मुझे सुशांत सिंह राजपूत की तरह खत्म करना चाहते हैं. एक्ट्रेस के इस खुलासे ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है.
सुशांत की तरह है जान का खतरा
एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने ये खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं सरकार से गुजारिश करती हूं कि वो मुझे सुरक्षा प्रदान करें. ये बॉलीवुड माफिया बहुत ज्यादा खतरनाक है. मुझे अपनी जान का खतरा है. ठीक वैसे ही जैसे सुशांत को था.'
लगातार हो रहा पीछा
तनुश्री ने साल 2018 में मीटू के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने उस वक्त कहा था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी की थी. एक्ट्रेस का कहना है कि 'उस दिन से आज तक वो लगातार संदिग्ध गतिविधि अपने आसपास देख रही हैं. मेरा लगातार कोई पीछ कर रहा और लगातार हैरेस किया जा रहा है. मेरे घर में मेड को प्लेस किया गया ताकि वो मेरी जासूसी कर सके..
इंसाफ दिलाने में करे मदद
एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं कल पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत करूंगी. मैं अथॉर्टीज से गुजारिश करती हूं कि वो इसे पहले वाले केस की तरह ना लें. इस पर एक्शन लें और मुझे इंसाफ दिलाने में मदद करें. तनुश्री ने कहा कि वो अपना पुराना केस दोबारा ओपन करने को नहीं कह रही हैं. वो चाहती हैं कि बीते कुछ वक्त से जो घटनाएं हो रही हैं उस पर एक्शन लिया जाए. जब से मैंने नाना पाटेकर के खिलाफ बोला है तब से मैं जहां भी जाऊं मेरा पीछा हो रहा है. मेरा करियर बर्बाद हो गया है.'