Kaalidhar Laapata Trailer: बड़े ही कमाल का है अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का ट्रेलर, आखिर कहां लापता हो गया कालीधर?
Advertisement
trendingNow12811171

Kaalidhar Laapata Trailer: बड़े ही कमाल का है अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का ट्रेलर, आखिर कहां लापता हो गया कालीधर?

Kaalidhar Laapata Trailer: ‘हाउसफुल 5’ के बाद अब अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी काफी यूनिक है, जो हंसी के साथ इमोशन का भी लड़का लगाती है. 

बड़ा ही कमाल है अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का ट्रेलर
बड़ा ही कमाल है अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का ट्रेलर

Kaalidhar Laapata Trailer OUT: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अपने दमदार अभिनय और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिषेक बच्चन अब एक नई फिल्म ‘कालिधर लापता’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है. फिल्म में अभिषेक ‘कालीधर’ नाम के एक मिडिल एज आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो याददाश्त की परेशानी, अकेलापन और जिंदगी भर मिले धोखों से जूझ रहा है. 

जब उसे अपने ही भाइयों की बातों से पता चलता है कि वे उसे कुंभ मेले की भीड़ में छोड़ने का प्लान बना रहे हैं, तो कालीधर खुद ही गायब होने का फैसला करता है. लेकिन किस्मत उसकी राह में एक और मोड़ लाती है, जब उसकी मुलाकात होती है बल्लू से, जो सिर्फ 8 साल का बच्चा है. बल्लू एक चतुर-चालाक और निडर बच्चा है, जो देश की सड़कों पर अकेले जिंदगी जी रहा है. इन दोनों की मुलाकात आगे चलकर एक खास रिश्ते में बदल जाती है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

दोनों लोगों की कहानी बयां करती है ये फिल्म 

ये सिर्फ एक सफर नहीं, बल्कि दो टूटे हुए लोगों की आत्मा को जोड़ने वाली कहानी बन जाती है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है. अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि ये कहानी उन्हें अंदर तक छू गई. उन्होंने कहा कि कालीधर का किरदार निभाना केवल एक रोल नहीं था, बल्कि खुद से एक गहरा जुड़ाव था. ये किरदार नाजुक है, मासूम है और पूरी तरह इंसानियत से भरा है. 

बंदूक से साथ कलम भी चलाता था दाऊद इब्राहिम का भाई नूरा, सलमान खान-ऋषि कपूर के लिए हिट गाने, क्या आपने सुना?

अभिषेक बच्चन ने फिल्म से सीखी ये बातें 

उन्होंने कहा कि बल्लू के साथ उसकी दोस्ती ने उन्हें ये सिखाया कि कभी-कभी सबसे अनोखी दोस्ती ही हमें सबसे बड़ी सीख देती है. अभिषेक ने आगे कहा, 'इस फिल्म ने मुझे जिंदगी को सालों से नहीं, बल्कि सच्चे रिश्तों, हिम्मत और ईमानदारी से मापना सिखाया. ये मेरी उन फिल्मों में से एक है, जिन पर मुझे बहुत गर्व है. पिछले कुछ सालों से मैं ऐसी कहानियों की तलाश में हूं जो दिल से जुड़ सकें और ये फिल्म हर लिहाज से मेरे लिए खास रही है'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

दिल छू लेने वाली है फिल्म की कहानी 

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जैसे इसने मेरी आत्मा को छुआ, वैसे ही ये दर्शकों को भी छुएगी'. निर्देशिका मधुमिता ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि वो ‘कालीधर लापता’ के जरिए एक ऐसी कहानी दिखाना चाहती थीं, जो पर्सनल होते हुए भी सबके दिल को छू सके. उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्होंने त्याग, सम्मान और इंसानी जुड़ाव जैसी भावनाओं को उकेरने की कोशिश की है. कालीधर जैसे लोग हम सभी की जिंदगी में कभी न कभी होते हैं. 

4 जुलाई को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म 

मधुमिता ने आगे कहा कि बल्लू का किरदार कालीधर के लिए एक दर्पण की तरह है, जो उसे फिर से जीने की वजह देता है. अभिषेक और दैविक के बीच जो केमिस्ट्री है, वो स्क्रीन पर बेहद सच्ची और इमोशनल लगती है. ये फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक अहसास है इस बात का कि चाहे जिंदगी कितनी भी बिखरी क्यों न लगे, उसमें फिर भी सुंदरता, अपनापन और मायने ढूंढे जा सकते हैं. ‘कालीधर लापता’ 4 जुलाई को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;