Dipika Padukone और रणवीर सिंह लंबे वक्त बाद साथ नजर. ये मौका इसलिए भी खास है क्योंकि पेरेंट्स बनने के बाद दोनों एक ही फ्रेम में दिखे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Dipika Padukone Ranveer: दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) और रणवीर सिंह का एक लंबे वक्त बाद एक साथ नजर आए. ये पहला मौका है जब दोनों पेरेंट्स बनने के बाद एक साथ वीडियो में नजर आए. दीपिका और रणवीर एक एयर कंडीशनर के विज्ञापन में साथ दिखे. विज्ञापन को शेयर करते हुए ब्रांड ने लिखा,"गुड लुक्स, गुड लुक्स और गुड लुक्स.
दीपिका-रणवीर साथ-साथ
विज्ञापन में रणवीर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कैसे उनकी पार्टी में मेहमान दीपिका के खाने या कहानियों के बजाय उनके एयर कंडीशनर का आनंद ले रहे थे. जब दीपिका नाराज होती हैं तो रणवीर उन्हें यह कहकर मना लेते हैं कि उन्होंने वास्तव में उनके लिए ही एसी खरीदा था.
इस फिल्म में दिखे थे आखिरी बार साथ
दीपिका और रणवीर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की पुलिस 'सिंघम अगेन'में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में दीपिका ने शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम का किरदार निभाया था, जबकि रणवीर ने सिम्बा की अपनी भूमिका दोहराई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी थे.
इन फिल्मों में आए साथ नजर
इससे पहले इन दोनों को 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' (2013), 'बाजीराव मस्तानी' (2015), 'पद्मावत' (2018) और '83' (2021) में साथ देखा गया था. जहां उनकी केमिस्ट्री को फिल्म प्रेमियों ने काफी सराहा था.इतना ही नहीं, इन दोनों ने 'फाइंडिंग फैनी' (2014) और 'सर्कस' (2023) में कैमियो भी किया.
इन 6 फिल्मों को बनाने में छूट गए थे मेकर्स के पसीने, एक तो 23 साल में हुई थी पूरी
2018 में की शादी
कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दीपिका और रणवीर ने आखिरकार 2018 में शादी कर ली. 8 सितंबर, 2024 को रणवीर-दीपिका की बेटी का जन्म हुआ। पिछले साल दीपावली के दौरान, उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दुनिया को दिखाई और ये भी बताया कि बिटिया का नाम दुआ रखा है.रणवीर ने बेटी 'दुआ पादुकोण सिंह' के लिए एक पोस्ट में लिखा, दुआ का प्रार्थना है क्योंकि ये हमारी प्रार्थना का फल है. हमारा दिल प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ है.'
इनपुट- एजेंसी