Saiyaara Box Office Collection: 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' इस वक्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. सिर्फ तीन दिनों में ही इस फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली थी और अब ये फिल्म 150 करोड़ का बजट भी पार कर चुकी है.
Trending Photos
Saiyaara Box Office Collection Day 7: फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा दिया है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म को सिर्फ 7 दिन हुए हैं और अब तक ये खूब कमाई कर चुकी है. पहले 3 दिनों में ही फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया था और अब ये 150 करोड़ के पार पहुंच गई है. हर तरफ लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. इस फिल्म ने कम समय में दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब ये तेजी से 2025 की सबसे हिट फिल्मों में अपनी जगह बना रही है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये डेब्यू फिल्म है, लेकिन दर्शकों से इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है. फिल्म की कहानी एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें कृष कपूर नाम के म्यूजिशियन और वाणी बत्रा नाम की शांत स्वभाव की पोएट की जिंदगी दिखाई गई है. यंग जनरेशन खासतौर पर इस कहानी से जुड़ाव महसूस कर रही है और फिल्म देखकर इमोशनल भी हो रही है. फिल्म की सादगी और भावनात्मक कहानी लोगों को पसंद आ रही है, जो इसके हिट होने की बड़ी वजह बन गई है.
पहले हफ्ते में पहुंची 150 पार
अब बात करें फिल्म की कमाई की तो इसका बजट 60 करोड़ था, जो सिर्फ 3 दिन में निकल गया. चौथे दिन ही फिल्म ने 100 करोड़ कमा लिए और सातवें दिन तक इसका कलेक्शन 150 करोड़ पहुंच गया. ‘सैयारा’ अब 2025 की टॉप 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की और अब इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इसे देखकर साफ है कि फिल्म लोगों के दिलों में गहराई से उतर चुकी है.
7वें दिन भी की धांसू कमाई
वहीं, अब इसकी कमाई के बारे में बात करते हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. छठे दिन यानी बुधवार को भी इसने 12.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली और सातवें दिन भी 11 से 12 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 153.25 करोड़ हो चुका है. इतना ही नहीं, ये फिल्म पहले हफ्ते में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है.
इस 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे
इसने इसी साला रिलीज हुई सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' के शुरुआती रिकॉर्ड्स को तोड़ा. साथ ही 'स्काई फोर्स' (112 करोड़), 'सिकंदर' (110 करोड़) और 'आशिकी 2' (110 करोड़ की वर्ल्डवाइड) जैसी सुपहरहिट फिल्मों से ज्यादा कमाई की. दर्शकों को इसकी कहानी और कालकारों की एक्टिंग ने इतना इंप्रेस किया कि ये फिल्म इस साल की 5वीं सबसे बज़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है, जो अभी भी कमाई करने में लगी है.