Bachchan परिवार की बहू ऐश्वर्या राय से जुड़ी बड़ी खबर है. पहले ऐसी खबर आई थी कि एक्ट्रेस की कार और मुंबई लोकल बस की टक्कर हो गई थी. लेकिन अब करीबी सूत्रों की कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. ऐश्वर्या सेफ हैं.
Trending Photos
Aishwarya Rai Bachchan Accident: सोनू सूद की वाइफ के बाद ऐसी खबरें आईं कि बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ये एक्सीडेंट मुंबई लोकल बस से टक्कर की वजह से हुआ.लेकिन अब करीबी सूत्रों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था.एक्ट्रेस ठीक है.हालांकि कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि जिस वक्त एक्ट्रेस की कार की बस से टक्कर हुई था उस वक्त वो कार में नहीं थीं. इसका एक छोटा सा वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कार में नहीं थी एक्ट्रेस
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त मुंबई की बेस्ट बस और ऐश्वर्या की कार का एक्सीडेंट हुआ उस वक्त वो कार में नहीं थीं.इसका एक वीडियो भी सामने आया है. लेकिन इस वीडियो में कुछ भी एक्सीडेंट जैसा नजर नहीं आ रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो..
बिल्कुल ठीक हैं ऐश्वर्या
वहीं दूसरी तरफ, ऐश्वर्या के करीबी सूत्रों का कहना है कि वो एकदम ठीक हैं. कोई भी एक्सीडेंट नहीं हुआ. फिलहाल, इतना जरूर है कि ऐश्वर्या पूरी तरह से ठीक हैं. इस खबर के बाद फैंस ने राहत की सांस ली. जब से ये खबर वायरल हो रही थी तो एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान हो गए थे. जिसके बाद उनके सुरक्षित होने की खबर आते ही फैंस ने राहत की सांस ली.
परिवार का नहीं आया बयान
फिलहाल, इस खबर को लेकर ना तो ऐश्वर्या राय का और ना ही बच्चन परिवार का कोई बयान आया है. लेकिन इतना जरूर है कि एक्ट्रेस के एक्सीडेंट की फेक खबरें आग की तरह फैल गई थीं. इससे पहले ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में खटास की खबरें खूब आ रही थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2023 में Ponniyin Selvan: II में नजर आई थीं.