लीवा मिस दिवा कॉस्मो- 2024’ प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली विप्रा मेहता ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को अपना रोल मॉडल बनाया है. इसी के साथ उन्होंने ऐश्वर्या की खूब तारीफ भी की.
Trending Photos
Vipra Mehta on Aishwarya Rai Bachchan: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की बातें हुई. वहीं इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि ऐश्वर्या ने अपने दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. ऐश्वर्या राय बच्चन कुछ लोगों के लिए ना सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है बल्कि उन्हें प्रेरणा भी देती हैं. हाल ही में ‘लीवा मिस दिवा कॉस्मो- 2024’ प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली विप्रा मेहता ने कहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी प्रेरणा हैं.
ऐश्वर्या के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं विप्रा
अपने हालिया इंटरव्यू में विप्रा मेहता ने ऐश्वर्या राय बच्चन को अपना रोल मॉडल बनाया है. व्रिपा मेहता ने ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर वह कभी बॉलीवुड में कदम रखेंगी तो पूर्व ‘मिस वर्ल्ड’ ऐश्वर्या राय बच्चन के नक्शेकदम पर चलना चाहेंगी. राजस्थान के उदयपुर की निवासी मेहता ने पिछले सप्ताह ‘लीवा मिस दिवा 2024’ के फाइनल में यह खिताब जीता था और वह पहले से ही सात राजस्थानी फिल्मों और दो धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.
'पिक्चर का वादा कर करा लेते थे ये काम', छलका नोरा फतेही का दर्द
ऐश्वर्या को मानती हैं अपना रोल मॉडल
विप्रा मेहता ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा है, ‘ऐश्वर्या राय एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें मैं अपना आदर्श मानती हूं...1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने के बाद जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो उनके चेहरे पर शालीनता और संतुलन था. वह अपने अभिनय के दौरान सब कुछ अपनी आंखों से ही कह जाती हैं. वह बहुत खूबसूरत हैं... अगर मैं (हिंदी) फिल्म जगत में कदम रखती हूं तो मैं उनकी तरह बनना चाहूंगी।’ पूर्व इंजीनियर मेहता ने कहा कि उन्होंने तीन वर्षों तक ‘मिस इंडिया’ और दो वर्षों तक ‘लीवा मिस दिवा’ प्रतियोगिता में भाग लेने का प्रयास किया. उन्होंने कहा, ‘‘मिस दिवा के लिए यह मेरा तीसरा प्रयास था और इस बार मुझे यकीन था कि मैं इसमें सफल हो जाऊंगी।’ मेहता अब वियतनाम में होने वाली ‘मिस कॉस्मो 2025’ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.'
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.