'The Great Indian Kapil Show,' का नया प्रोमो जारी हुआ है. इस बार सेट पर 'Son of Sardar 2' की कास्ट पहुंची है. इस दौरान Kapil Sharma ने कई खुलासे किए. इसपर Ajay Devgn के रिएक्शन को देखर फैंस चौंक गए.
Trending Photos
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के प्रमोशन में जुटे हैं. इस फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म में रवि किशन भी हैं. हाल ही में अजय देवगन और रवि किशन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे. इस दौरान अजय ने रवि किशन की जमकर टांग खिंचाई की.
नेटफ्लिक्स ने जारी किया प्रोमो
दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स ने शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें कपिल, अजय को एक फैन का लेटर पढ़कर बताते हैं कि गंगाराम जी ने लिखा है कि अजय सर आपकी गोलमाल सीरीज इतनी बड़ी हिट थी. आप फिल्मों में इतनी कॉमेडी करते हैं, लेकिन जब आप कॉमेडी शो में जाते हैं तो आप इतने सीरियस क्यों रहते हैं. इसपर अजय ने जवाब दिया कि प्लीज गंगाराम जी को बोलो कि फिल्मों में जो मैं करता हूं उसके लिए मुझे पैसे मिलते हैं. यहां अगर मैं कुछ करूंगा तो इसके पैसे कपिल को जाएंगे.
रवि किशन पर मारा ताना
फिर जब कपिल रवि किशन से बोलते हैं कि मैंने सुना है कि रवि भाई सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं. इस पर रवि के कुछ बोलने से पहले ही अजय कहते हैं, 'जो जितना गिल्टी होता है, उतना पत्नी के पैर छूता है.' इतना ही नहीं वह आगे बोलते हैं कि नेता के हाथ में माइक नहीं देना चाहिए और तूने इसके मुंह में लगा दिया. अजय की बात सुनकर रवि सीट से उठकर उछलने लगते हैं. जबकि फैंस अजय का ये जवाब सुन चौंक गए. दरअसल. फैंस ने अजय देवगन कभी भी इतने मजाकिया रूप में नहीं देखा है. इसके बाद अजय आगे प्रोमो में सिद्धू का भी मजाक बनाते हैं कि सिद्धा पाजी ने एक रुमाल क्रिकेट में डाला है और एक पॉलिटिक्स में, लेकिन यहां तो पूरी चादर है. इस बात को सुनकर सभी जोर से हंसने लगते हैं.