तारा सुतारिया पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं. इसी बीच अब कहा जा रहा है कि तारा की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है. हाल ही में उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया है.
Trending Photos
एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी किसी भी फिल्म से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं. आदर जैन के साथ उनका रिश्ता किसी से छिपा नहीं था. कपल को हर जगह एक दूसरे के साथ पल बिताते हुए देखा जाता था. वहीं, इनके ब्रेकअप की खबरों ने भी सभी को हैरान कर दिया. हालांकि, इसके बाद जहां एक ओर आदर शादी कर आगे बढ़ गए, वहीं, तारा सुतारिया का नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ने लगा है. कुछ समय पहले कहा जा रहा है था कि वह वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि तारा की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है.
वायरल हो रहा Tara- AP Dhillon का वीडियो
दरअसल, हाल ही में तारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मशहूर इंडियन-कैनेडियन सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के साथ नजर आ रही हैं. जब दोनों को साथ में पैपराजी ने कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो दोनों ही थोड़े नर्वस नजर आए. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि तारा और एपी किसी रेस्टोरेंट से बाहर आ रहे हैं. यहां देखा जा सकता है कि एपी, तारा को कार में बैठाते हैं और फिर खुद भी उसी गाड़ी में बैठकर दोनों साथ में वहां से रवाना हो गए.
तारा के लिए केयरिंग दिखे एपी ढिल्लों
अब तारा और एपी ढिल्लों का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स को इनके बीच एक अलग केमिस्ट्री नजर आ रही है. दोनों जब रेस्टोरेंट से बाहर आते हैं तो वहां बारिश होने लगती है. ऐसे में एपी ध्यान से तारा को बारिश से बचाने की कोशिश करते हैं. अब दोनों का ये वीडियो इनके फैंस को तो बहुत पसंद आ रहा है, लेकिन फिलहाल तारा और एपी की ओर से इस मुलाकात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
'एक चुम्मा देगी…' सरेआम जब शख्स ने की घटिया हरकत, सहम गई थी एक्ट्रेस
एपी की बड़ी फैन फॉलोइंग
बता दें कि एपी को उनके पंजाबी गानों के लिए खासतौर पर जाना जाता है. वहीं उनके हर सॉन्ग का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. एपी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में उनका हर कॉन्सर्ट भी सुपरहिट जाता है. दूसरी ओर तारा इन दिनों फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें साउथ सुपरस्टार यश के साथ देखा जाने वाला है.