बॉलीवुड के बड़े- बड़े स्टार्स ने नेगेटिव रोल कर लूटी थीं लोगों की तालियां, अब तक याद कर डर जाते हैं फैंस!
Advertisement
trendingNow12867002

बॉलीवुड के बड़े- बड़े स्टार्स ने नेगेटिव रोल कर लूटी थीं लोगों की तालियां, अब तक याद कर डर जाते हैं फैंस!

Famous Bollywood Villains: जब भी बॉलीवुड की बात होती है तो ज्यादातर लोगों के जेहन में हीरो या हीरोइन का ही नाम आता है. कई फिल्में ऐसी होती है जिनमें जितना असरदार किरदार हीरो का होता है उतना ही दमदार किरदार विलेन का भी होता है. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहें हैं जिनमें एक्टरर्स ने विलेन का किरदार निभा कर लूटी है हीरो से भी ज्यादा वाह वाही.

बॉलीवुड के बड़े- बड़े स्टार्स ने नेगेटिव रोल कर लूटी थीं लोगों की तालियां, अब तक याद कर डर जाते हैं फैंस!

Famous Bollywood Villains: बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी बनती हैं जिनमें हीरो का किरदार ही सबसे अहम होता है और विलेन का रोल सिर्फ चंद मिनटों का होता है. पर कई फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें हीरो से ज्यादा असरदार और यादगार किरदार विलेन का रहा है. हिंदी सिनेमा के कुछ विलेन ऐसे रहें हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से पर्दे पर आग लगा दी और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह भी बना ली. जहां एक ओर हीरो अच्छाई का चेहरा होता है वहीं विलेन के कैरेक्टर में कई ऐसी परतें होती हैं जो कहानी को दिलचस्प बनाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें हीरो से भी यादगार और दमदार किरदार विलेन का था जिसे लोग आज भी याद रखते हैं.
 

शोले
शोले के गब्बर सिंह का नाम सुनते की एक समय में बच्चे डर से थरथर कांपते थे. गब्बर सिंह का किरदार निभा चुके अमजद खान का ये रोल आज तक काफी पॉपुलर है. साल 1975 में आई इस फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं. अमजद खान का विलेन वाला रूप इतना पॉपुलर हुआ कि आज के जनरेशन के भी बच्चे इन्हें गब्बर सिंह के नाम से जानते हैं.
 

डर
शाहरुख खान के करियर की शुरुआत रोमांटिक हीरो के तौर पर हुई पर कुछ ही सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी. जिनमें से डर काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख ने एक साइको लवर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में शाहरुख खान के किरदार की दीवानगी ऐसी थी कि दर्शक भी डर कर इंप्रेस हो गए थे. इस फिल्म में विलेन बने शाहरुख की चर्चा हीरो बने सनी देओल से भी ज्यादा हुई थी.
 

रणवीर सिंह
साल 2018 में आई पद्मावत में रणवीर सिंह ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर से भी ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह के रोल की हुई थी. इस फिल्म से पहले रणवीर सिंह की इमेज एक रोमांटिक हीरो की थी. पद्मावत में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले कर के सबको हैरान कर दिया था.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
ज़ी न्यूज़ डेस्क

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.

 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;