Highest Budget Movie: भारत में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं जिनमें से कई सुपर हिट साबित होती हैं, तो कई फिल्में कब आती और चली जाती हैं इसका पता भी नहीं लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनका बजट इतना ज्यादा था की इसे बनाने में मेकर्स ने अपनी तिजोरी खाली कर दी थी.
Trending Photos
Highest Budget Indian Movie: भारत में फिल्में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं. कई फिल्में ऐसी होती है जिन्हें दर्शकों का बेहद प्यार मिलता है, तो बहुत सी फिल्में ऐसी होती हैं जो मेकर्स की तिजोरी खाली कर देती हैं. आजकल कई ऐसी फिल्में भी बन रहीं हैं जिन्हें बनाने में काफी पैसा खर्च होता है पर वो ताबड़तोड़ कमाई कर के पैसे वसूल भी कर लेती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें बनाने में मेकर्स ने काफी मोटे पैसे खर्च किए हैं.
आदिपुरुष
2023 में आई ओम राउत की आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ रुपए था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म को बनाने में कई साल लगे थे जिस वजह से इसका बजट बढ़ता ही चला गया था. इस फिल्म में लीड रोल में सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन थे.
द गुड महाराजा
संजय दत्त की फिल्म द गुड महाराजा का बजट 400 करोड़ बताया जाता है. ये फिल्म कई कारणों की वजह से आजतक रिलीज नहीं हो पाई है. इस फिल्म के निर्देशक विकास वर्मा हैं.
ब्रह्मास्त्र
अयान कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी नाम सबसे महंगी फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को बनने में लगभग 400 करोड़ लगे थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से धूम मचा दी थी.
जवान
साल 2023 में आई शाहरुख खान की जवान का बजट लगभग 350 करोड़ था. इस फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी ताबड़तोड़ कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म में शाहरुख खान नयनतारा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
बड़े मियां छोटे मियां
इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने खूब पैसा खर्च किया था पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने लोकेशन, स्टंट और विजुअल्स पर काफी मोटा पैसा खर्च किया था.