Border 2 फिल्म का एक बीटीएस वीडियो दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.इस वीडियो में एक्टर इस फिल्म के शूटिंग सेट पर जाने से लेकर वहां तक पहुंचने का एक-एक पल कैमरे में रिकॉर्ड किया.
Trending Photos
Border 2 Film Shooting: दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग खत्म की. अब उन्होंने अपनी नई फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म की तीसरा शूटिंग शेड्यूल पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में चल रही है.
मजेदार वीडियो किया शेयर
दिलजीत दोसांझ ने शूटिंग के दौरान एक मजेदार वीडियो बनाया जो मिनटों में वायरल हो गया. इन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया. इस पोस्ट की सबसे मजेदार बात यह है कि दिलजीत इसमें इंग्लिश कमेंट्री करते दिख रहे हैं. जिसे देखने के बाद फैंस खुश हो गए.
'बॉर्डर 2' सेट का बीटीएस वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया कि दिलजीत कार में बैठकर फिल्म 'बॉर्डर 2' के सेट की तरफ जा रहे हैं. रास्ते में तेज बारिश हो रही है. इस पर दिलजीत ने मजेदार अंदाज में कमेंट्री करते हुए अंग्रेजी में कहा,'इट इज वेरी विटी वेदर, इट इज ड्रिजलिंग', इसका मतलब है कि मौसम बड़ा मजेदार है,हल्की बारिश हो रही है.
दिखाया 'बॉर्डर 2' सेट का नजारा
आगे दिलजीत सेट पर पहुंचते हुए नजर आते हैं, इस पर वह अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं,'संदेशे आते हैं और संदेशे जाते हैं और हम भी आ गए हैं सेट पे.' इसके बाद वह सेट पर आराम से बैठे हुए दिखते हैं और कहते हैं,'बिकॉज ऑफ विटी वेदर, शूटिंग इज डिले,मी एंजॉइंग दी वेदर.इसका मतलब है कि मौसम मजेदार है,बारिश की वजह से शूटिंग लेट हो गई है.मैं मौसम का मजा ले रहा हूं.'
फैंस को पंसद आया अंदाज
इस पूरे वीडियो में दिलजीत का मस्तीभरा और फनी अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. थोड़ी देर आराम करने के बाद,दिलजीत ने 'बॉर्डर 2' की टीम से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'सारी कास्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एक ही जगह इकट्ठा हो गए हैं, चलो शुरू करते हैं!' वीडियो में दिलजीत अपने को-स्टार वरुण धवन को गले लगाते हुए और सनी देओल के साथ हाथ मिलाते हुए दिखते हैं.
इनपुट- एजेंसी