रणवीर सिंह की मां अंजु भवनानी ने दान किए बाल, पोती दुआ के तीन महीने पूरे होने पर लिया फैसला, न्यू लुक में आईं नजर
Advertisement
trendingNow12552839

रणवीर सिंह की मां अंजु भवनानी ने दान किए बाल, पोती दुआ के तीन महीने पूरे होने पर लिया फैसला, न्यू लुक में आईं नजर

Deepika Padukone और रणवीर सिंह की प्यारी बिटिया दुआ तीन महीने की हो गई हैं. पोती के तीन महीने पूरे होने पर उनकी दादी ने ऐसा फैसला लिया है जिसने सभी को चौंका दिया है.इसके साथ ही उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

 

रणवीर सिंह की मां अंजु भवनानी
रणवीर सिंह की मां अंजु भवनानी

Ranveer Singh Mom Donated Hair: रणवीर सिंह की मां और दीपिका पादुकोण की सास अंजु भवनानी ने अपने बालों को दान कर दिया है. अंजु ने ऐसा अपनी पोती दुआ के तीसरे महीने के बर्थडे सेलिब्रेशन पर किया. सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की मां का पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ फोटोज भी हैं. इन तस्वीरों में वो बाल काटते हुए नजर आ रही हैं.

पोती के तीसरे महीने के बर्थडे पर लिय़ा फैसला
रणवीर और दीपिका की बेटी दादी अंजु के दिल के काफी करीब है. अपनी पोती के तीसरे महीने के बर्थडे सेलिब्रेशन पर अंजु ने अपने बालों को दान करने का फैसला लिया. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

 

 

क्यों कटवाए बाल?
अंजु ने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट में लिखा- 'मेरी प्यारी दुआ तुम्हें तीसरे महीने का बर्थडे मुबारक हो. हम लोग दुआ के ग्रो होते हुए का हर महीना सेलिब्रेट कर रहे हैं. हमें अच्छाई और दयालु होने की भी याद दिलाती है. उम्मीद करती हूं कि ये छोटा सा काम मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे किसी जरूरतमंद के काम आए. उन्हें आराम और आत्मविश्वास दे सके.'

 

 

अल्लू अर्जुन की इस एक्शन-थ्रिलर मूवी के आगे बॉलीवुड टेक चुका है घुटने, 3 साल बाद फिर से देखी जा रही सबसे ज्यादा, रिकॉर्ड ऐसे कोई नहीं आसपास

दिखाया नया लुक
अंजु भवनानी ने अपने बालों को कंधे तक चॉप किया है. बाल काटने के बाद अंजु ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की फोटो शेयर की है जो उन पर काफी सूट कर रहा है. आपको बता दें, दुआ पादुकोण का जन्म 8 सितंबर को इसी साल हुआ है. ऐसे में दीपिका और रणवीर की लाडली बिटिया 8 दिसंबर को तीन महीने की पूरी हुई है. बेटी को लेकर दीपिका बेंगलुरु से मुंबई वापस आ गई हैं. मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस बेटी को सीने से चिपकाए बाहर निकलती हुई दिखी थीं. दीपिका और दुआ की ये फोटोज सोशल मीडिया पर पलभर में वायरल हो गईं.  

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;