आसरा मुझे कलम का है...; धर्मेंद्र ने सुनाई फैंस को शायरी, जिंदगी के लिए दी ये सीख
Advertisement
trendingNow12847552

आसरा मुझे कलम का है...; धर्मेंद्र ने सुनाई फैंस को शायरी, जिंदगी के लिए दी ये सीख

Dharmendra Deol Video: अभिनेता धर्मेंद्र ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे शायरी सुनाते नजर आ रहे हैं. साथ ही फैंस को जिंदगी जीने की सीख दी है.

 

आसरा मुझे कलम का है...; धर्मेंद्र ने सुनाई फैंस को शायरी, जिंदगी के लिए दी ये सीख

अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और दिल को छूने वाली पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैंस को शायरी सुनाते नजर आए. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में धर्मेंद्र कुर्सी पर बैठकर शायरी सुनाते दिखे, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, आपके लिए मेरे प्यार के साथ कुछ खास पेश है.”

शायरी में उन्होंने कहा, “बा कलम शुद्ध अल्फाज मेरे, मेरे अशार हैं, नहीं आता खुद को भी यकीन शायद इसलिए कि जमाने को भरोसा है...नहीं नहीं नहीं… मैं शायर नहीं, शायरी मुझे आती नहीं. आसरा मुझे कलम का है, मेरी शायरी तुझसे है.”

धर्मेंद्र ने शेयर की शायरी 

उनकी यह शायरी न केवल उनकी सादगी को दिखाती है, बल्कि उनके फैंस के प्रति उनके गहरे लगाव को भी दिखाती है. धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही उनके बेटे सनी देओल ने भी कमेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. बॉबी ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं. वहीं, फैंस धर्मेंद्र से अपनी सेहत का ख्याल रखने की गुजारिश करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'आप ग्रेट हैं सर और आपकी शायरी मुझे बहुत पसंद हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "आपने खूबसूरत शायरी सुनाई सर, इसके लिए शुक्रिया."

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी जिंदादिली और प्रेरणादायक पोस्ट्स के जरिए फैंस से जुड़ते हैं. कभी वह जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं, तो कभी पुराने किस्से और अनुभव साझा करते हैं.

फैंस को दी ये सलाह 

हाल ही में उन्होंने एक अन्य वीडियो में जिंदगी को लेकर गहरी बात कही. उस वीडियो में उन्होंने शायरी के जरिए फैंस को जिंदगी का आनंद लेने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था, “सब कुछ पाकर भी हासिल ए जिंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए. पता नहीं कहां ले जाएंगे, कौन ले जाएगा, साथ ले जाएंगे. खैर, यह इंसानी फितरत है कि इकट्ठा करते रहो. अपना ख्याल रखो. लाइफ एंजॉय करो. आप सभी को प्यार.”

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;