Dhurandhar Teaser OUT: रणवीर सिंह के बर्थडे पर आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ है. रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की पहली झलक सामने आ गई है.
Trending Photos
Dhurandhar Release Date: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने बर्थडे पर धुरंधर (Dhurandhar) के मेकर्स उन्हें सरप्राइज दिया है. दरअसल, एक्टर की अपकमिंग फिल्म धुरंधर का टीजर जारी हो गया है. टीजर में रणवीर का शानदार अवतार देखने को मिला है जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
रणवीर सिंह का पहला लुक
इसमें में साफ देखा जा सकता है कि लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और मुंह में सिगरेट लिए रणवीर सिंह का दमदार लुक सामने आया है. ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जिसमें एक से बढ़कर एक स्टार्स नजर आने वाले हैं. इसमें संजय दत्त से लेकर अर्जुन रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना तक की झलक देखने को मिली है.
रणवीर सिंह के गैंगस्टर अवतार
धुरंधर के टीजर की शुरुआत रणवीर सिंह के गैंगस्टर अवतार की झलक और आर माधवन की आवाज में दमदार डायलॉग्स से होती है. वो कहते हैं- 'बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था, पड़ोस में रहते हैं, गोदे भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो, बिगाड़ने का वक्त आ गया है.' इसके बाद रणवीर सिंह कहते नजर आए कि- 'घायल हूं इसीलिए घातक हूं.'
बता दें कि बीते दिनों धुरंधर’ के सेट से रणवीर सिंह के कई सारे लुक वायरल हुए थे जिनमें वो लंबे बाल, घनी दाढ़ी और तगड़ी बॉडी में नजर आ रहे थे. फर्स्ट लुक ने वहीं पावर पैक हमें दिया है. उनका इंटेंस अवतार कहीं ना कहीं आपको पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी की याद दिलाएगा.