दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' विवादों में घिरी, उठी बैन की मांग, फिल्म पर लगा पाकिस्तानी कलाकारों का दाग
Advertisement
trendingNow12796663

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' विवादों में घिरी, उठी बैन की मांग, फिल्म पर लगा पाकिस्तानी कलाकारों का दाग

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 'सरदार जी 3' फिल्म सिनेमाघरों में आने से पहले ही विवादों में घिर गई है. 

सरदार जी 3
सरदार जी 3

Punjabi Upcoming Movie Sardaarji 3 in Controversy: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 आने से पहले ही विवादों में घिर गई है. महाराष्ट्र के बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेताओं हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर और सलीम अलबेला शामिल हैं.

पाकिस्तानी कलाकारों को जगह देना गलत 
भारतीय जनता पार्टी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने भू-राजनीतिक तनाव और कुछ पाकिस्तानी हस्तियों के भारत विरोधी बयानों के मद्देनजर इस सहयोग पर गंभीर चिंता जताई. खासकर, भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के जवाब में सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों को लेकर संगठन नाराज है. संघ का कहना है कि भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों को जगह देना गलत है और यह देश की भावनाओं और सम्मान के खिलाफ है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय सिनेमा से जोड़ने विरोध
संघ ने अपने बयान में कहा, हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय सिनेमा से जोड़ने का कड़ा विरोध करते हैं. भाजपा चित्रपट कामगार संघ की मांग है कि ‘सरदार जी 3’ को सेंसर सर्टिफिकेट न मिले. यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह राष्ट्रीय भावना और हमारे देश की गरिमा से जुड़ा मुद्दा भी है. संघ ने आगे कहा कि भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों की भागीदारी सशस्त्र बलों के बलिदान का अपमान है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने खुले तौर पर भारत को अपना दुश्मन घोषित कर दिया है और फिर भी हम उनके कलाकारों के लिए दरवाजे खोलते रहते हैं. यह अस्वीकार्य है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के श्रमिकों और तकनीशियनों के प्रतिनिधि के रूप में हम चुप नहीं बैठ सकते और ऐसा होने नहीं दे सकते.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्म को सर्टिफिकेट न देने की मांग
बयान के अंत में उन्होंने सीबीएफसी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय से राष्ट्रीय भावना के अनुरूप कार्य करने और फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार करके और भारतीय सिनेमाघरों में इसकी रिलीज को रोककर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की. संघ का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में मौका देना देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. वे सरकार से इस फिल्म को रिलीज न करने की अपील कर रहे हैं, ताकि राष्ट्रीय सम्मान की रक्षा हो सके. (एजेंसी)

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
काजोल गुप्ता

वर्तमान में मनोरंजन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में साढ़े तीन साल का अनुभव, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री. सुदर्शन से इंटर्नशिप कर करियर क...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;