Don 3: फैंस काफी लंबे समय से फरहान अख्तर की 'डॉन 3' और 'जी ले जरा' के अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिनको लेकर हाल ही में उन्होंने खुलकर बात की और बताया कि इन फिल्मों को आने में कितना समय लग सकता है और क्या अपडेट है.
Trending Photos
Farhan Akhtar Confirms Don 3: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. उनके फैंस 'डॉन 3' और 'जी ले जरा' के अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन हाल ही में कुछ अफवाहें सामने आईं कि उनकी इन फिल्मों में देरी हो सकती है. अब फरहान ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इन दोनों फिल्मों को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में फरहान ने साफ कर दिया कि रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' सही समय पर बन रही है. जब उनसे ये पूछा गया कि वे इस फिल्म से जुड़े सवालों से बच रहे हैं? तो उन्होंने कहा, 'मैं किसी सवाल से बच नहीं रहा हूं. 'डॉन 3' की शूटिंग इस साल शुरू हो रही है और मेरी फिल्म '120 बहादुर' साल के आखिर में रिलीज होगी'. इससे ये साफ हो गया कि फिल्म न तो रुकी है और न ही आगे बढ़ाई गई है.
इस साल शुरू होगी 'डॉन 3' की शूटिंग
'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे. पहले इस फिल्म की शूटिंग अगस्त-सितंबर 2024 में शुरू होने वाली थी, लेकिन कुछ देरी के कारण इसे लेकर अफवाहें फैल गईं कि इसे रोक दिया गया है।. हालांकि, फरहान की प्रोडक्शन कंपनी के एक स्पोकपर्सन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था, ''डॉन 3' की शूटिंग का समय तय है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है'.
'जी ले जरा' को लेकर बड़ा अपडेट
फरहान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर भी अपडेट दिया. इस फिल्म में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. जब उनसे फिल्म के अपडेट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के लिए कई कलाकारों की तारीखों को मिलाना जरूरी है और अभी ये थोड़ा मुश्किल हो रहा है. शायद ये फिल्म बाद में बने'. इससे साफ है कि फिल्म अभी भी प्लान में है, लेकिन इसकी शूटिंग में देरी हो सकती है.
फरहान अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इस अलावा, फरहान अपनी बाकी फिल्मों और वेब सीरीज पर भी ध्यान दे रहे हैं. उनकी वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' और फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' दोनों 28 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली हैं. 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' सिनेमाघरों में आएगी, जबकि 'डब्बा कार्टेल', जिसमें शबाना आजमी नजर आएंगी, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा, फरहान खुद '120 बहादुर' नाम की बायोपिक फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, जो इसी साल रिलीज होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.