Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण और बॉबी देओल की पीरियड ड्रामा फिल्म हरि हर वीरा मल्लू ने अपने फर्स्ट डे कलेक्शन से छावा और सैयारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Trending Photos
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection First Day: इन दिनों सिनेमाघरों में मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' का जादू देखने को मिल रहा है. अहान पांडे और अनीता पड्डा स्टारर फिल्म ने सात दिन में इ 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी बीक एक और एक्शन ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है. वो फिल्म है साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण और बॉबी देओल की हरि हर वीरा मल्लू. यह फिल्म बीते दिनों यानी 24 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. अब रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. ओपनिंग डे पर पवन कल्याण की फिल्म ने अपने कलेक्शन से सैयारा और छावा को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है.
पहले ही दिन तोड़ा ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड
सैकनिक्ल की रिपोर्ट के अनुसार, पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' ने प्रीमियर डे पर 12.7 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन ही 31.50 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली. हरि हर वीरा मल्लू के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 44.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अगर इसके प्रीमियर डे कलेक्शन को न काउंट किया जाए तब भी अपने पहले दिन के कलेक्शन के साथ हरि हर वीरा मल्लू ने छावा और सैयारा को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि निर्देशक ए. एम. ज्योति कृष्णा की पीरियड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में अभिनेता पवन कल्याण लीड रोल में हैं. बता दें कि फिल्म को लेकर निर्देशक ज्योति कृष्णा ने पहले इंटरव्यू में बताया था कि इस बड़ी फिल्म पर दुनिया भर की 25 से ज्यादा वीएफएक्स कंपनियों ने काम किया है. ज्योति कृष्णा ने बताया था, "हमारे पास दुबई, ईरान, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और कनाडा सहित कई टीमें थीं, जो फिल्म के वीएफएक्स पर काम कर रही थीं. इसके अलावा, भारत में भी कई टीमें थीं जो इस फिल्म पर काम कर रही थीं. हमारे पास चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर और मुंबई जैसे शहरों में भी टीमें थीं. कुल मिलाकर 25 कंपनियों ने फिल्म के वीएफएक्स पर काम किया."
'हरि हर वीरा मल्लू’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल
ज्योति कृष्णा ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी की. इस पीरियड फिल्म में निधि अग्रवाल हीरोइन हैं और बॉलीवुड के स्टार बॉबी देओल ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. वहीं पवन कल्याण एक ऐसे चोर का किरदार निभा रहे हैं जो रॉबिनहुड की तरह है.
बता दें कि 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1- स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट' पहले 12 जून को रिलीज होने वाली थी. अब 24 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा, सत्या राज, थलाइवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे कई और कलाकार भी नजर आएंगे.