क्या सही में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं मृणाल ठाकुर और धनुष? VIDEO से और भड़की चिंगारी
Advertisement
trendingNow12867644

क्या सही में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं मृणाल ठाकुर और धनुष? VIDEO से और भड़की चिंगारी

Mrunal Thakur का धनुष के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद फैंस दोनों के डेट को लेकर अटकलें लगान लगे हैं. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे से क्लोजली आकर बात करते दिखाई दिए.

धनुष और मृणाल
धनुष और मृणाल

Dhanush Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर का नाम इन दिनों धनुष के साथ काफी ज्यादा सुनने में आ रहा है. यहां तक कि धनुष मृणाल की बर्थडे पार्टी तक में आए थे. इसके अलावा 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग के दौरान धनुष मुंबई भी आए थे. इतना ही नहीं दोनों का एक दूसरे साथ बात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से इन दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगीं.

वीडियो ने मचाई खलबली

सोशल मीडिया पर धनुष और मृणाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मृणाल धनुष से नजदीक आकर बात करती दिख रही हैं तो वहीं धनुष एक्ट्रेस का हाथ बड़े प्यार से पकड़े दिखे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी फैंस को लग रहा है कि दोनों का कुछ सीन तो जरूर है.

 

 

साथ दिखे फोटो में

इससे पहले ये दोनों एक फोटो में एक साथ नजर आए थे. ये फोटो 'तेरे इश्क में' के लिए रखी गई थी. इस फिल्म में कृति सेनन भी हैं. इस फोटो को कनिका ने शेयर किया था. जिसमें धनुष और मृणाल को एक साथ देखा गया था. वहीं, उनके साथ बैकग्राउंट में तेरे इश्क में की टीम नजर आई थी.खास बात है कि अफेयर की खबरों को अभी तक ना तो मृणाल और ना ही धनुष ने नकारा है और ना ही इस पर मुहर लगाई है.

इन 2 रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्मों को ठुकरा चुके हैं ऋतिक रोशन, आज भी होता है पछतावा

रजनीकांत के रह चुके दामाद 

धुनष रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से पहले शादी की थी. शादी के 18 साल बाद दोनों ने तलाक लिया और साल 2022 में अलग हो गए. इन दोनों की पहली मुलाकात 'कधल कोंडेन' की रिलीज के दिन हुई थी. काम की बात करें तो धनुष 'तेरे इश्क में' नजर आएंगे. जबकि, मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2', 1 अगस्त को थिएटर में आई है. फिल्म को मिस्क रिव्यूज मिल रहे हैं. इसमें मृणाल के साथ अजय देवगन लीड रोल में हैं. 

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
शिप्रा सक्सेना

Zee News में डेप्युटी चीफ सब एडिटर के तौर पर कार्यरत. डिजिटल मीडिया में 12 साल का अनुभव. इंटरव्यू, एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन और फिल्म रिव्यू में विशेषज्ञता है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेश...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;