Neeru Bajwa: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि भारत में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है. इसी बीच फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस नीरू बाजवा को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. चलिए जानते हैं आखिर क्या है सच?
Trending Photos
Neeru Bajwa Sardaar Ji 3 Controversy: इन दिनों पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है. ये विवाद पहलगाम आतंकी हमले के बाद और भी बढ़ गया, जिसमें कई मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
ऐसे माहौल में फिल्म को प्रमोट करते रहना लोगों को खटक रहा है. दिलजीत दोसांझ, जो फिल्म के लीड एक्टर हैं, अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. कुछ यूजर्स ने नोटिस किया कि इस फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस नीरू बजवा ने फिल्म से जुड़े अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए हैं.
नीरू ने डिलीट कर दिए सारे पोस्ट
Reddit पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि नीरू बजवा ने न सिर्फ फिल्म से जुड़े सारे पोस्ट डिलीट कर दिए, बल्कि हानिया आमिर को अनफॉलो भी कर दिया है. ये सब फिल्म के विदेशों में रिलीज से ठीक एक दिन पहले हुआ, क्योंकि भारत में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. नीरू की लेटेस्ट पोस्ट में उनकी अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'का टीजर नजर आ रहा है.
नीरू के सपोर्ट में उतरे फैंस
लेकिन विदेशों में रिलीज हुई हालिया फिल्म 'सरदार जी 3' का कोई पोस्ट नही है. रेडिट पर एक्ट्रेस की इस कदम की काफी तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, 'नीरू उन चुनिंदा पंजाबी एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' और सोफिया कुरैशी का सपोर्ट किया था'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत हिम्मत दिखाई है नीरू ने! उन्हें सलाम'. वहीं कई लोग दिलजीत और हानिया को अब भी निशाना बना रहे हैं.
भारत में नहीं रिलीज होगी फिल्म
साथ ही नीरू के सपोर्ट में खुलकर बोल रहे हैं. फिल्म 'सरदार जी 3' एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर भूतों से जुड़े रहस्यों को सुलझाते हैं. फिल्म की कहानी एक भूतिया हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यूके में है. फिल्म में नीरू बजवा भी एक अहम किरदार में नजर आ रही हैं. हालांकि, भारत में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लग चुकी है, लेकिन विदेशों में 27 जून को इसका प्रीमियर होगा.
क्या बोले दिलजीत दोसांझ?
दिलजीत दोसांझ ने इस विवाद पर BBC को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब ये फिल्म बनी थी, तब सब ठीक था. अब जब प्रोड्यूसर्स का पैसा लग चुका है तो फिल्म को रिलीज़ करना जरूरी है'. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें प्रोड्यूसर्स की स्थिति समझ में आती है और वो उनके फैसले का सम्मान करते हैं. हालांकि, कई लोग इस बयान से सहमत नहीं हैं और सोशल मीडिया पर दिलजीत की आलोचना हो रही है.