दर्जनों फ्लॉप देने के बाद रणवीर सिंह को नहीं मिल रहे रोल? को-एक्टर आर माधवन बोले- ‘इनसिक्योरिटी से...’
Advertisement
trendingNow12843409

दर्जनों फ्लॉप देने के बाद रणवीर सिंह को नहीं मिल रहे रोल? को-एक्टर आर माधवन बोले- ‘इनसिक्योरिटी से...’

R Madhavan: इन दिनों अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में बने आर माधवन ने फिल्म के को-एक्टर रणवीर सिंह की वपासी को लेकर बात की. ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो के बाद रणवीर इस फिल्म से लीड के तौर पर 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापीस करने जा रहे हैं. 

दर्जनों फ्लॉप देने के बाद रणवीर सिंह को नहीं मिल रहे रोल? आर माधवन बोले
दर्जनों फ्लॉप देने के बाद रणवीर सिंह को नहीं मिल रहे रोल? आर माधवन बोले

R Madhavan On Ranveer Singh: रणवीर सिंह ने अपने 14 साल के फिल्मी करियर में अब तक 16 फिल्मों में लीड रोल निभाया है. 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू करने के बाद से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. हालांकि, ‘बेफिक्रे’ (2016), ‘जयेशभाई जोरदार’ (2022) और ‘सर्कस’ (2022) जैसी फिल्में दर्शकों को खास पसंद नहीं आईं. उनकी फिल्म ‘83’ (2021) को भी कोरोना महामारी ने खूब नुकसान पहुंचाया. 

भले ही फिल्म को तारीफ मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने को नहीं मिला. इस फिल्म के बाद आई फिल्में ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ महाफ्लॉप रहीं. इन फिल्मों में रणवीर की एक्टिंग दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. खासकर, तब जब उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ (2015), ‘पद्मावत’ (2018) और ‘गली बॉय’ (2019) जैसी फिल्मों में जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन 2023 उनके लिए शानदार रहा. 

कई फ्लॉप देने के बाद 2023 में दी हिट

2022 में लगातार फ्लॉप देने के बाद रणवीर ने 2023 में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की. इस फिल्म के बाद रणवीर ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए, जिसमें उनका कैमियो को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा वे अब ‘डॉन 3’ और ‘बैजूबावरा’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. लंबे समय तक रणवीर ने कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की, जिससे ये सवाल उठने लगे कि वो ब्रेक पर हैं या रोल्स नहीं मिल रहे.

बड़े पर्दे पर डराने को तैयार सोनाक्षी, ‘निकिता रॉय’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे सेलेब्स, शादी के बाद पहली बार साथ नजर आया सिन्हा परिवार

रणवीर की वापसी पर क्या होले आर माधवन?

अब रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘धुरंधर’ की को-स्टार आर माधवन ने एक इंटरव्यू में उनकी जमकर तारीफ की. जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘धुरंधर’ रणवीर की वापसी मानी जा सकती है? तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रणवीर सिंह को कभी बाहर किया गया है. दो-तीन कमजोर फिल्मों से किसी भी कलाकार का करियर खत्म नहीं होता. रणवीर एक शानदार अभिनेता हैं. बस मीडिया को स्टोरी बनाने के लिए ऐसा लिखना अच्छा लगता है'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

इनसिक्योरिटी पर भी बोले आर माधवन

आर माधवन ने ये भी कहा कि फिल्मों के बीच लंबा गैप होना कोई बुरी बात नहीं है. उन्होंने कहा, 'हॉलीवुड के बड़े एक्टर्स जैसे टॉम क्रूज और टॉम हैंक्स भी पूरी जिंदगी में मुश्किल से 15-16 फिल्में करते हैं. यहां भारत में लोग मानते हैं कि अगर एक्टर 3 महीने काम नहीं कर रहा, तो उसका मार्केट खत्म हो गया. लेकिन रणवीर और मैं ऐसी इनसिक्योरिटी से नहीं चलते'. माधवन ने आगे कहा, 'अब का दौर बदल चुका है. आज का दर्शक पढ़ा-लिखा और समझदार है'.

फिल्म में नजर आएंगे कई कलाकार 

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'अगर फ्लाइट लेट हो जाए तो लोग पायलट से सवाल करते हैं. ऐसे में जब हम उन्हीं दर्शकों के लिए फिल्म बना रहे हैं, तो हमें भी मेहनत करनी होगी. अच्छी स्क्रिप्ट और दमदार कहानियों में वक्त लगता है. मीडिया का काम है लोगों को बाहर और अंदर करना, लेकिन हम जानते हैं कि हम अपनी जगह पर टिके हुए हैं'. बता दें, आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में रणवीर और माधवन के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और यामी गौतम जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;