Jaat Worldwide Collection Day 8: सनी देओल की फिल्म 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. वर्ल्डवाइड गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म का बोलबाला देखते ही बन रहा है.
Trending Photos
Jaat Box Office Collection Overseas: सनी देओल की फिल्म 'जाट' का बोलबाला लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म को लेकर शुरुआत में लोगों ने मिला-जुला रिएक्शन ही दिया. धीरे-धीरे ही सही लेकिन 'जाट' अब 100 करोड़ की दहलीज जल्द ही पार करता दिख रहा है. बता दें कि डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सनी की इस फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन पूरे हो चुके हैं. 8वें दिन 4 करोड़ की कमाई करके इस फिल्म ने अब तक 61.50 करोड़ का बिजनेस कर डाला है. वहीं सात समंदर पार भी इस फिल्म का जलवा देखते ही बन रहा है.
'जाट' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैंचनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार जाट वर्ल्डवाइड लेवल पर भी खूब कमाई कर रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 8 दिन के अंदर जाट ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ की कमाई कर डाली है. 100 करोड़ी होने से अब 'जाट' 24 करोड़ रुपये दूर है. बता दें कि अगर आने वाले दिनों में 'जाट' ये आंकड़े पार कर ले जाएगी तो सनी देओल की इस फिल्म का बजट भी निकल आएगा. 'जाट' के लिए अब ऐसा कर पाना नामुमकिन तो नहीं बल्कि थोड़ा मुश्किल जरूर होगा.
इन 4 फिल्मों पर लगा है 3400 करोड़ का दांव, रणबीर कपूर और महेश बाबू बचा पाएंगे लाज?
नवें दिन कितनी होगी 'जाट' की कमाई?
अब हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर जाट दूसरे शुक्रवार को कितनी कमाई करेगी? ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक 'केसरी 2' की रिलीज के बावजूद भी 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा उठा ले जाएगा.
'केसरी 2' देगी जबरदस्त टक्कर
सनी देओल की 'जाट' को अब सीधी सीधी टक्कर नई रिलीज फिल्म 'केसरी 2' से मिलने वाली है. अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग के दौरान 'केसरी 2' के 1 लाख से ज्यादा टिकट बिके हैं. ऐसे में एडवांस बुकिंग से ही अक्षय कुमार की फिल्म प्रॉफिट चल रही है. इस मामले में 'केसरी 2' ने इसी साल रिलीज हुई शाहिद कपूर की 'देवा' को भी पीछे छोड़ दिया है.