Karishma Kapoor EX Husband Sunjay Kapur Property Dispute: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद से उनकी प्रॉपर्टी को लेकर तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर और मां रानी कपूर में विवाद छिड़ा हुआ है. अब 30000 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं.
Trending Photos
Karishma Kapoor EX Husband Sunjay Kapur Property Dispute: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद से उनकी संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर और मां रानी कपूर आमने-सामने आ गई हैं. संजय कपूर फेमस बिजनेसमैन थे और उनकी संपत्ति करीब 30000 करोड़ रुपये की है. अब प्रॉपर्टी को लेकर उनकी मां और पत्नी में घमासान छिड़ा हुआ है. संजय कपूर की मां रानी कपूर का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद उनकी भावनात्मक स्थिति का फायदा उठाकर उनको कंपनी से बाहर कर दिया है और कई पेपर पर साइन भी करा लिया गया है.
प्रिया सचदेव और मां में विवाद
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत 12 जून को इंग्लैंड में एक पोलो मैच खेलते हुए हुई थी. इसके बाद से ही उनकी मां और तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर के बीच विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, संजय कपूर की मां रानी कपूर ने सोना कॉमस्टर पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने उनकी इमोशनल स्थिति का फायदा उठाया है और कई पेपर पर पहले ही साइन करा लिए है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उनके अपने ही बैंक खातों का एक्सेस नहीं दिया जा रहा है.
'2019 से नहीं हैं रानी कपूर कंपनी में शेयरहोल्डर'
हालांकि कंपनी ने रानी कपूर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा कि संजय कपूर की मौत के बाद उनकी मां से किसी भी तरीके से दस्तावेज पर साइन नहीं लिया हैं. कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया था कि रानी कपूर साल 2019 से न तो कंपनी शेयरहोल्डर हैं और न ही डायरेक्टर हैं. एजीएम भी सही समय पर हुई है जो कि कंपनी के नियमों के आधार पर लिया गया है. कंपनी ने आगे बताया कि एजीएम की बैठक में संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को सोना कॉमस्टर की प्रमोटर कंपनी Aureus Investments Pvt. Ltd. की ओर से नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया, जिसे सेबी ने भी मंजूरी दे दी है.
30 हजार करोड़ को लेकर मचा घमासान
बता दें कि बिजनेसमैन संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार की वैल्यू अभी 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसको लेकर उनकी तीसरी पत्नी और मां के बीच घमासान छिड़ी हुई है. उनकी मां ने इस मामले को सुलझाने के लिए सेबी से अपील की है. वहीं कंपनी ने संजय कपूर की मां रानी कपूर के शेयरहोल्डर होने से साफ इंकार कर दिया है. वहीं संजय कपूर की नेटवर्थ को लेकर बात करें तो उनकी कुल प्रॉपर्टी 10300 करोड़ रुपये से 13000 करोड़ रुपये है और सोना कॉमस्टार की वैल्यू 31000 करोड़ रुपये है.
करिश्मा कपूर को भी मिलेगा प्रॉपर्टी में हिस्सा?
करिश्मा कपूर संजय कपूर की दूसरी पत्नी थी. साल 2016 में इनकी शादी टूट गई थी उस वक्त कपल के दो बच्चे थे. जब कपल का तलाक हुआ था तब दोनों के बीच सेटलमेंट हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को एक घर और 70 करोड़ रुपये दिए थे. इसी के साथ दोनों बच्चों के नाम 14-14 करोड़ रुपये का बॉन्ड भरा था. इन सबको देखते हुए हालिया प्रॉपर्टी विवाद में करिश्मा कपूर को हिस्सा मिलने की संभावना नहीं है. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खबर है कि करिश्मा कपूर भी उनकी विशाल संपत्ति में हिस्सा चाहती हैं. हालांकि करिश्मा या उनके प्रतिनिधियों की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.