13 साल की हुईं महेश बाबू की बेटी सितारा, एक्टर ने शेयर की खास तस्वीर
Advertisement
trendingNow12847808

13 साल की हुईं महेश बाबू की बेटी सितारा, एक्टर ने शेयर की खास तस्वीर

Mahesh Babu Daughter Sitara Birthday: महेश बाबू की बेटी सितारा आज पूरे 13 साल की हो गई है. आज उनके जन्मदिन पर एक्टर ने खासतौर एक प्यारी तस्वीर शेयर की और साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा....

 

13 साल की हुईं महेश बाबू की बेटी सितारा, एक्टर ने शेयर की खास तस्वीर

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी 13 साल की हो चुकी हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेटी के साथ पोज देते नजर आए. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर सितारा के लिए प्यारा बर्थडे मैसेज भी लिखा.  रविवार को सितारा के जन्मदिन पर महेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सितारा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “और बस ऐसे ही… वो टीनएजर बन गई! मेरी जिंदगी को रोशन करने वाली सितारा, हैप्पी बर्थडे, लव यू.”

पीवी सिंधु ने भी दी सितारा को बधाई

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी सितारा को बधाई दी. महेश की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की ढेरों बधाई, सितारा! तुम्हें खूब खुशियां और प्यार मिले.”

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक सितारा."

एसएसएमबी29' में बिजी हैं महेश बाबू

वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू इन दिनों मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की महत्वाकांक्षी अनटाइटल्ड फिल्म 'एसएसएमबी29' में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग बड़े बजट के साथ हो रही है और इसमें महेश बाबू खुद सभी स्टंट करने वाले हैं.

यह फिल्म कई कारणों से चर्चा में है. खास बात यह है कि राजामौली ने इस बार अपने पसंदीदा सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार के बजाय नए सिनेमैटोग्राफर के साथ काम करने का फैसला किया है. सेंथिल कुमार ने ‘मगधीरा’, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में राजामौली के साथ काम किया था. एक इंटरव्यू में सेंथिल ने बताया कि राजामौली इस फिल्म में नए लोगों के साथ प्रयोग करना चाहते थे.

'एसएसएमबी29' का एक बड़ा हिस्सा ओडिशा में शूट किया गया है. इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में इतिहास और पौराणिक कथाओं का मिश्रण है. महेश बाबू के साथ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म साल 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;