16 जनवरी, रात के 3:45 बजे और खून से लथपथ थे सैफ अली खान, जिस ऑटो में बैठकर पहुंचे थे अस्पताल, उसी ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी
Advertisement
trendingNow12605621

16 जनवरी, रात के 3:45 बजे और खून से लथपथ थे सैफ अली खान, जिस ऑटो में बैठकर पहुंचे थे अस्पताल, उसी ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी

सैफ अली खान के घर हुए हमले में अभी भी पुलिस की गिरफ्त से आरोपी दूर है. लेकिन अब वह ऑटोरिक्शा ड्राइवर सामने आया है जिन्होंने उस रात सैफ की मदद की थी. वही थे जिन्होंने एक्टर की मदद की. साथ ही ड्राइवर ने उस रात की पूरी कहानी बताई.

16 जनवरी, रात के 3:45 बजे और खून से लथपथ थे सैफ अली खान, जिस ऑटो में बैठकर पहुंचे थे अस्पताल, उसी ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी

मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती एक्टर सैफ अली खान की हालत में अब सुधार है. वहीं इस बीच उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शावाले ने इंटरव्यू में एक्टर की उस रात की हालत के बारे में बताया. ये भी बताया कि आखिर उस रात उनके साथ कौन कौन था.वह कैसे उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए.

ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह है. वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं. यही सैफ अली खान को हमले के बाद अस्पताल लेकर गए. 16 जनवरी की रात में उनके साथ एक छोटा बच्चा और एक रिश्तेदार और थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बच्चा तैमूर और दूसरे इब्राहिम रहे होंगे. जब वह एक्टर को उस रात अस्पताल लेकर गए तब करीब पौने तीन बजे का समय हो रहा था. उस समय उन्हें नहीं पता था कि उनके ऑटो में एक्टर सैफ अली खान है.

ऑटो ड्राइवर ने बताई उस रात की कहानी
ड्राइवर ने ये भी बताया कि एक्टर ने उस रात सफेद कुर्ता पहना हुआ था. वह खून से लथपथ थे. वह बेटे तैमूर के साथ थे. जैसे ही अस्पताल पहुंचे तो वह चिल्लाए स्ट्रैचर लाओ मैं सैफ अली खान हूं. इसी बात को डॉक्टरों ने भी बताया था कि सैफ काफी हिम्मती हैं.उन्होंने बिल्कुल भी हिम्मत नहीं छोड़ी.

वो 56 मिनट, आखिर क्या हुआ सैफ अली खान के घर पर, 2 CCTV फुटेज, लेकिन नहीं मिले 7 गंभीर सवालों के जवाब

खून से लथपथ थे सैफ
शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि जब अभिनेता को अस्पताल लाया गया था तब वह खून से लथपथ थे, मगर इस हालत में भी शेर की तरह चल रहे थे.

साथ थे बेटे
डॉक्टर नीरज ने कहा, “एक बात आप सभी को बताना बहुत जरूरी है. जब सैफ साहब अस्पताल आए थे तब मैं उन डॉक्टर्स में शामिल था, जो उनसे सबसे पहले मिले थे. उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे, उनके साथ उनका बेटा था.”

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;