Diljit Dosanjh Met Gala Invitation Card: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस साल मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. फैंस को पल-पल की खबर देते हुए दिलजीत ने नए वीडियो में इस इवेंट के इनविटेशन कार्ड को मस्ती भरे अंदाज में पढ़ा है.
Trending Photos
Diljit Dosanjh In Met Gala 2025: पंजाब की आन, बान और शान दिलजीत दोसांझ इस वक्त न्यूयॉर्क में हैं. दिलजीत आज वहां पर होने जा रहे मेट गाला 2025 में हिस्सा लेने वाले हैं. बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े फैशन के इस जलसे में दिलजीत डेब्यू करेंगे. न्यूयॉर्क पहुंचने के साथ ही साथ उन्होंने फैंस के साथ हर एक छोटी-बड़ी डिटेल्स शेयर की है. सोशल मीडिया पर अब उन्होंने मेट गाला 2025 से जुड़ा एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. सामने आए इस वीडियो में दिलजीत इवेंट के इनविटेशन कार्ड को मस्ती भरे अंदाज में पढ़ते दिख रहे हैं.
पंजाबी में दिलजीत ने पढ़ा मेट गाला का इनविटेशन कार्ड
इस वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी में अपने दोस्तों से कहा है कि वो अब उन्हें शादी का न्योता ना भेजे क्योंकि अब उनके पास अब तक का सबसे प्रतिष्ठित कार्ड आ चुका है. मेट गाला के इनविटेशन कार्ड को पंजाबी में पढ़ते हुए दिलजीत हर एक डिटेल की जानकारी दे रहे हैं. दिलजीत ने बताया कि इस बार इवेंट की थीम Black Dandyism रहेगी. इसी के साथ दिलजीत ने ये भी बताया कि कार्ड पर ये भी लिखा है कि उनकी सीटिंग अरैंजमेंट किन स्टार्स के आसपास है. वीडियो में दिलजीत ने मेट गाला की होस्ट अन्ना विंटोर का नाम लेते हुए नजर आए. आगे उन्होंने डिनर डिटेल्स पढ़ते हुए कहा, 'पर्सन पर पर्सन प्लेट वाला हिसाब सी...'
फैंस को पसंद आया दिलजीत का वीडियो
दिलजीत के इस वीडियो पर फैंस कमेंट्स और लाइक्स की बरसात करने में जुटे हुए हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'प्राउड फील हो रहा है भाई....आप मेट गाला में जा रहे हो.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'पंजाबी छा गए.' दिलजीत के इस वीडियो पर अब तक डेढ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि दिलजीत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस साल मेट गाला 2025 में डेब्यू करने वाले हैं. वहीं जल्द ही मां बनने जा रही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस इवेंट में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं.