Drishyam 3: मोहनलाल के ऐलान ने बढ़ाई बेसब्री, अजय देवगन भी डबल धमाल के लिए तैयार
Advertisement
trendingNow12811545

Drishyam 3: मोहनलाल के ऐलान ने बढ़ाई बेसब्री, अजय देवगन भी डबल धमाल के लिए तैयार

Drishyam 3: ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसके बाद अब दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ गई है. मोहनलाल ने फिल्म को लेकर ऑफिशियन ऐलान किया है.

Drishyam 3: मोहनलाल के ऐलान ने बढ़ाई बेसब्री, अजय देवगन भी डबल धमाल के लिए तैयार

Drishyam 3: मोहनलाल की सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मलयालम फिल्म में एक बार फिर से मोहनलाल को जॉर्जकुट्टी के दमदार किरदार में देखा जा सकता है. इस बार कहानी में एक और नया ट्वीस्ट देखने को मिलेगा. इसे लेकर हाल ही में मोहनलाल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है.

मोहनलाल ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

मोहनलाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वह जॉर्जकुट्टी के लुक में नजर आ रहे हैं. उनके बाद इसमें डायरेक्टर जीतू जोसेफ और प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबावूर के साथ उनकी मुलाकात के एक पल दिखाए गए हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सुपरस्टार ने कैप्शन में लिखा, 'अक्टूबर 2025- कैमरा फिर से जॉर्जकुट्टी की ओर मुड़ेगा. अतीत कभी चुप नहीं रहता. दृश्यम3.' इस ऐलान के बाद से ही फिल्म के फैंस उत्साहित हो गए हैं.

2026 तक रिलीज करने की योजना
रिपोर्ट्स की मानें तो 'दृश्यम 3' के मलयालम वर्जन के साथ ही इसके हिन्दी वर्जन की भी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. हिन्दी वर्जन में अजय देवगन को विजय सालगांकर का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन फिल्म की शूटिंग गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर, 2025 को शुरू करेंगे. वहीं, फिल्म 2 अक्टूबर, 2026 सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है.

इन गंभीर बीमारियों का दर्द सहन कर रहे सलमान खान, बोले- 'पसलियां टूट गईं...'

पहली बार साथ शूट होंगे दोनो वर्जन
मलयालम 'दृश्यम' के हिन्दी वर्जन में बने पिछले दोनों ही पार्ट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. वहीं, यह पहली बार होने जा रहा है जब हिन्दी और मलयालम दोनों फिल्मों की शूटिंग साथ की जाएगी. फिल्म की कहानी काफी हद तक एक जैसी ही होगी, लेकिन हिन्दी वर्जन में ट्वीस्ट थोड़े अलग ढंग से पेश किए जा सकते है. फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आना बाकी है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;