कभी इस हीरो को अंकल कहती थीं नीतू कपूर, फिर पर्दे पर बन गईं उन्हीं की महबूबा, फिल्म हुई सुपरहिट
Advertisement
trendingNow12773530

कभी इस हीरो को अंकल कहती थीं नीतू कपूर, फिर पर्दे पर बन गईं उन्हीं की महबूबा, फिल्म हुई सुपरहिट

फिल्मी पर्दे पर आते ही कलाकारों को बहुत कुछ करना पड़ जाता है. असल जिंदगी से बिल्कुल विपरीत ये सितारे स्क्रीन पर दिखते हैं. ऐसा ही एक किस्सा एक्ट्रेस नीतू कपूर का भी है, जो पर्दे पर आते ही अपने अंकल संग भी रोमांस करने लगती थीं.

 

Neetu Kapoor
Neetu Kapoor

फिल्मी दुनिया को समाज का आईना जरूर कहा जाता है, लेकिन पर्दे के सामने और पीछे की कहानी में बहुत फर्क होता है. अक्सर कलाकार पर्दे पर असल जिंदगी से बिल्कुल अलग नजर आते हैं. कुछ सितारों में तो उम्र को इतना बड़ा फासला होता है कि वह एक दूसरे के साथ कई सीन्स में अचपटा महसूस कर रहे होते हैं. हालांकि, मेकर्स इन्हें पर्दे पर इस तरह पेश करते हैं कि दर्शकों को देखने में सब सामान्य लगता है. ऐसी ही एक अनोखी जोड़ी 1977 में, जिसे लोगों ने खू पसंद भी किया.

जितेंद्र के साथ बनी थी जोड़ी
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं नीतू कपूर और जितेंद्र की जोड़ी के बारे में. 1977 में इन्हें फिल्म 'धर्म वीर' में रोमांस करते हुए देखा गया था. इस फिल्म नें धर्मेंद्र की जोड़ी जीनत अमान के साथ बनाई गई थी, जबकि जितेंद्र के अपोजिट नीतू कपूर को कास्ट किया गया था. जहां एक  ओर धर्मेंद्र जीनत अमान की जोड़ी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया, वहीं, जितेंद्र और नीतू कपूर की कैमेस्ट्री भी लोगों को बहुत पसंद आई.

उम्र में है बड़ा फासला

fallback

हालांकि, जब उस दौर में लोग 'धर्म वीर' का लुत्फ उठा रहे थे, तब उन्होंने पर्दे पर इस बात की ओर ध्यान ही नहीं दिया कि नीतू और जितेंद्र की बीच उम्र का एक बड़ा फासला है. दरअसल, नीतू, जितेंद्र से उम्र में 17 साल छोटी हैं. जितेंद्र की फिल्म 'वारिस' में नीतू ने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था. वहीं, 'धर्म वीर' के सेट पर वह जितेंद्र को अंकल बुलाती थीं और कैमरा ऑन होते ही दोनों किसी खूबसूरत कपल की तरह रोमांस करते हुए नजर आते.

जितेंद्र ने नीतू को समझाया
जितेंद्र ने जब इस बात पर ध्यान दिया कि नीतू सेट पर भी उन्हें अंकल ही बुला रही हैं तो उन्होंने एक्ट्रेस को समझाया. जितेंद्र ने उनसे कहा कि उन्हें सेट पर ऐसा नहीं करना चाहिए, इसका असर उनकी फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है. जितेंद्र अगर डिस्ट्रिब्यूटर्स ने सुन लिया तो वह उनकी फिल्म नहीं खरीदेंगे.

टीवी का वो एक्टर, जिसने पहली ही बार में पास की UPSC परीक्षा, फिर IAS ऑफिसर बन...

फिल्म हो गई हिट
बता दें कि नीतू बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं. वह जितेंद्र की फिल्म 'वारिस' में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखी थीं. ऐसे में उनका एक्टर को अंकल बुलाना स्वाभाविक था. बचपन में पूरी इंडस्ट्री नीतू को बेबी सोनिया बुलाया करती थी. दूसरी ओर 'धर्म वीर' की बात करें तो यह उस दौर की हिट फिल्मों में से एक रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 1.30 करोड़ रुपये पर कमाई कर नए रिकॉर्ड्स कायम किए.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;