खास है नीतू कपूर का Valentine's Day, शेयर कर दी बेटी से लेकर पोती तक की फोटो
Advertisement
trendingNow12646579

खास है नीतू कपूर का Valentine's Day, शेयर कर दी बेटी से लेकर पोती तक की फोटो

Neetu Kapoor ने सोशल मीडिया पर Valentine's Day पर एक पोस्ट किया है. ये पोस्' ऐसा है जो लोगों का मिनटों में ध्यान खींच ले गया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उनके Valentine's कौन हैं.

 

नीतू कपूर का वेलेंटाइन पोस्ट
नीतू कपूर का वेलेंटाइन पोस्ट

Neetu Kapoor on Valentine's Day: नीतू कपूर ने 'वेलेंटाइन्स डे' पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. ये पोस्ट पलक झपकते ही वायरल हो गया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने 'वेलेंटाइन्स' से फैंस को मिलवाया. 

ये हैं नीतू कपूर के 'वेलेंटाइन्स' 

नीतू कपूर ने एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके परिवार के करीबी लोग दिख रहे हैं. इस तस्वीर में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति भरत साहनी और नातिन समारा के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और उनकी नन्ही बेटी राहा कपूर भी दिखाई दे रही हैं. यह तस्वीर परिवार के बीच प्यार और एकता को दिखाती है.

fallback

 

तस्वीर के साथ नीतू कपूर ने लिखा, 'हैप्पी वेलेंटाइन्स डे.' दिलचस्प बात यह है कि उनकी यह पोस्ट यह याद दिलाती है कि इस दिन का मतलब सिर्फ रोमांटिक प्यार नहीं है, बल्कि परिवार के बीच के प्यार और बंधन को भी मनाना है.

पिछली बार हो गई थीं इमोशनल

पिछले साल, नीतू कपूर ने एक इमोशनल फोटो शेयर की थी, जिसे एक फैंस बनाया था.  इस तस्वीर में उनके दिवंगत पति ऋषि कपूर अपनी पोती राहा के साथ थे. कैप्शन में, नीतू ने अपनी इमोशंस व्यक्त करते हुए लिखा था, 'काश ऋषि जी राहा के साथ हमारे बीच होते.' वहीं, कुछ दिन पहले, नीतू कपूर ने अपने ऋषि कपूर का बिरयानी खाते हुए एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था. 

 

शेयर की थीं पुरानी तस्वीरें

जनवरी में, नीतू कपूर ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी और ऋषि कपूर के साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं. पोस्ट के साथ लिखा था,'यादें जो हमेशा हमारे साथ रहती हैं, लेकिन कभी नहीं भूलतीं.'

 

 

32 साल में कुंवारी हैं ये हसीना, 'वैलेंटाइन डे' पर कर रहीं प्यार की तलाश, बस हो ये खूबियां, पहचाना क्या?

इन फिल्मों में आए थे नजर

ऋषि और नीतू कपूर ने 22 जनवरी, 1980 को शादी की थी. दोनों ने कई मशहूर फिल्मों में साथ काम किया, जिसमें 'दो दूनी चार', 'बेशरम', 'कभी कभी', 'रफूचक्कर' और 'अमर अकबर एंथनी' शामिल हैं. ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से लंबी लड़ाई के बाद हुआ. उस समय वे कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मुंबई में थे. इससे पहले, उन्होंने अपनी बीमारी का इलाज न्यूयॉर्क में कराया था, जहां उनके साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर और पूरा परिवार भी था.

 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.    

 

 

 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;