Mahira Khan Viral Video: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस एक इवेंट के लिए पहुंची थीं, जहां उनके बदतमीजी की गई.
Trending Photos
Mahira Khan Viral Video: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. माहिरा बॉलीवुड में भी नजर आ चुकी हैं. पिछले कुछ वक्त से अपनी अगली फिल्म 'लव गुरु' की वजह से चर्चा में हैं, जिसका वह जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसी बीच अब प्रमोशनल इवेंट से माहिरा के वीडियोज सामने आए हैं, जहां एक्ट्रेस काफी मुश्किल में फंसी नजर आ रही हैं. इन वीडियोज में माहिरा को भीड़ में जूझते देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस इवेंट के दौरान एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी भी हुई.
लंदन में माहिरा संग हुई बदसलूकी
बताया जा रहा है कि माहिरा खान हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए लंदन पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ फिल्म के लीड एक्टर हुमायूं सईद भी मौजूद थे. माहिरा की इस फिल्म के लिए लंदन के इलफोर्ड के इंडो-पाक सुपरमार्केट में इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां एक्ट्रेस को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्हें काबू करना वहां मौजूद गार्ड्स के लिए भी मुश्किल हो रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सिक्योरिटी सेटअप तक टूट गया.
माहिरा खान के लिए बेताब दिखें फैंस
अब वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि माहिरा भीड़ से निकलने की पूरी कोशिश कर रही हैं, हुमायूं भी उन्हें संभालने में जुटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ में ही कुछ लोगों ने माहिरा के साथ बदतमीजी भी की. वीडियो में देखा जा सकता है कि हुमायूं भी भीड़ को देखकर काफी परेशान लग रहे हैं. वहीं, सुरक्षाकर्मी माहिरा के इर्द-गिर्द घेरा बनाकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि फैंस उनके साथ एक फोटो क्लिक करवाने के लिए बेताब नजर आए.
सिक्योरिटी गार्ड से असहज दिखीं माहिरा
वीडियो को अगर गौर से देखा जाए तो जहां एक ओर फैंस माहिरा की एक झलक के लिए उत्साहित हैं, वहीं, एक सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें भीड़ से बचाने के लिए जोर से पकड़ा हुआ है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी असहज दिख रही हैं. माहिरा के चेहरे पर परेशानी और गुस्सा साफ नजर आ रहा है.
एक्टर Unni Mukundan के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, एक्स मैनेजर ने लगाए इस तरह के आरोप!
भारत में बैन पाक कलाकार
गौरतलब है कि माहिरा खान को 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. हालांकि, अब पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है. इसके बाद माहिरा ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की तो उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया गया.