Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान ने 2011 में 'डॉन 2' फिल्म में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी उड़ने लगी थीं. हालांकि, कुछ सालों बाद प्रियंका ने बॉलीवुड से दूरी बना लगी और हॉलीवुड में एंट्री मारी. अभी कुछ समय पहले हॉलीवुड को लेकर शाहरुख का एक बयान वायरल हुआ था, जिसका प्रियंका ने कुछ ऐसा रिप्लाई किया..
Trending Photos
Priyanka Chopra On Shah Rukh Khan Comment: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. हाल ही में जब वे अपनी सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू दे रही थीं, तो उनसे पूछा गया कि उन्होंने बॉलीवुड में अच्छा-खासा करियर छोड़कर हॉलीवुड क्यों चुना? इस दौरान पत्रकार ने शाहरुख खान के पुराने बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था, 'मैं वहां क्यों जाऊं, मुझे यहां कंफर्टेबल लगता है'.
इस सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने बड़ी ही असरदार और दमदार बात कही. उन्होंने कहा, 'कंफर्ट जोन मेरे लिए बोरिंग है. मुझे आराम में रहना पसंद नहीं. मैं घमंडी नहीं हूं, बल्कि कॉन्फिडेंट हूं. जब मैं किसी सेट पर जाती हूं तो जानती हूं कि मुझे क्या करना है. मुझे किसी एग्जीक्यूटिव की वैलिडेशन की जरूरत नहीं होती. मैं ऑडिशन देने को भी तैयार हूं और मेहनत करने को भी'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक देश की सक्सेस को दूसरे देश में लेकर नहीं चलती'.
शाहरुख के बयान का दिया ये जवाब
उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'जब मैं किसी नए देश में जाती हूं तो वहां की रीत-नीति अपनाती हूं. मैं बहुत प्रोफेशनल हूं और जो लोग मेरे साथ काम करते हैं, वो जानते हैं कि मैं काम को कितनी गंभीरता से लेती हूं. मुझे अपने प्रोफेशनल रवैये पर गर्व है'. उन्होंने बताया कि उनके पिता आर्मी में थे और उन्होंने बचपन से ही उन्हें डिसिप्लिन का असली मतलब सिखाया. प्रियंका ने कहा, 'मेरे पापा ने सिखाया कि जो कुछ तुम्हें मिला है, उसे हल्के में मत लो'.
14 साल पहले किया था साथ काम
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आज जो भी हूं, उसमें मेरे परिवार की एजुकेशन और मेहनत का बहुत योगदान है'. बता दें, प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान ने 2011 में 'डॉन 2' फिल्म में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी उड़ने लगी थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. फिर कुछ सालों बाद प्रियंका ने बॉलीवुड से दूरी बना लगी और हॉलीवुड में एंट्री मारी. जहां उन्होंने अपनी दमदार पहचान बनाई .
प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म
प्रियंका इन दिनों अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन सीना, इद्रिस एल्बा और जैक क्वैड जैसे बड़े हॉलीवुड सितारे नजर आएंगे. ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसे इलिया नायशुलर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी अमेरिका के राष्ट्रपति और यूके के प्रधानमंत्री की है, जो मिलकर एक ग्लोबल साजिश के खिलाफ लड़ते हैं. प्रियंका इसमें एक तेजतर्रार MI6 एजेंट की भूमिका निभा रही हैं.