Shah Rukh Khan Latest News: शाहरुख खान के साथ 'रा.वन' जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. साथ ही अनुभव ने शाहरुख को मिडिल क्लास बता दिया है. चलिए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
Trending Photos
Anubhav Sinha talks about Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 32 साल पूरे हो चुके हैं. शुरुआती दिनों में एक्टर ने अपनी मेहनत लगन से इतना काम किया कि देखते ही देखते वो बॉलीवुड के किंग खान बन गए. सक्सेज का हर स्वाद चख चुके शाहरुख खान को कई लोगों ने डाउन टू अर्थ बताया. अपनी एक्टिंग और बात-व्यवहार से शाहरुख ने देश ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर भी लोगों के दिलों पर खूब राज किया है. फिल्म 'रा. वन' के जरिए शाहरुख संग काम कर चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने उनसे जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. इसी के साथ डायरेक्टर ने शाहरुख खान को दुनिया भर की सारी दौलत होने के बाद भी मिडिल क्लास बताया है.
'रा.वन' के फ्लॉप होने से दुखी अनुभव
फे डिसूजा को दिए गए इंटरव्यू में अनुभव ने शाहरुख से जुड़े तमाम किस्से शेयर किए हैं. अनुभव ने कहा, 'रा.वन वैसी नहीं बन पाई. जैसा हम सबने सोचा था. यह दिल के टूटने जैसा था, जिसे मैंने अपने दिल, सीने और कंधों पर 2018 तक लादे रखा जब तक 'मुल्क' रिलीज नहीं हुई. एक डायरेक्टर के तौर पर पर मैंने लगभग गिव अप ही कर दिया था. मैंने अगले तीन दिन में 'मुल्क' लिखी. मैं मार्केट में निकला..पैसे जुटाने में समय लगा लेकिन बाद में मैंने इसे बनाया. इससे अब ना बनाना मेरे लिए असंभव था.'
शाहरुख हैं मिडिल क्लास
शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर अनुभव सिन्हा खुलकर बोले. अनुभव ने कहा, यह काफी अजीब है कि वह दिल से आज भी मिडिल क्लास लड़के की तरह ही हैं. यह मजाक नहीं है. मिडिल क्लास सिर्फ पैसों को लेकर नहीं होता है. जब मैं उनसे आखिरी बार मिला था तो मैंने उनसे कहा था कि वह काफी मिडिल क्लास हैं. शाहरुख ने हंसते हुए मेरी बातों से सहमति भी जताई थी. उनके पास दुनिया भर का पैसा है. क्या गुच्ची आपको खुश करता है? या कि ये बात कि आपकी बहन खुश है?