Saiyaara Film: बॉलीवुड फिल्म 'सैयारा' को हर कोई काफी पसंद कर रहा है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है. सैयारा फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने याद किया कि कैसे उन्होंने अनीत पड्डा को अपनी फिल्म के लिए चुना.
Trending Photos
Saiyaara Film: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए लोगों के दिलों में राज किया है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.हर किसी की जुबान पर फिल्म सैयारा का नाम चढ़ा हुआ है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई का डंका बजा दिया है. लव स्टोरी फिल्म के तौर पर सैयारा काफी चर्चा में बन गई है.
अहान पांडे में क्या देखी मोहित सूरी ने खासियत
हाल ही में मोहित सूरी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अनीत को लीड रोल के लिए क्यों चुना और उनसे पहली निराशाजनक मुलाकात को याद किया. उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने ही उन्हें अहान से मिलवाया था. हालांकि पहली मुलाकात में उन्हें अहान में अपनी फिल्म का किरदार नजर नहीं आया था, लेकिन उन्होंने उसके साथ समय बिताया और आखिरकार उन्हें वो खासियत अहान में दिखी जिसकी उन्हें तलाश थी.
सैयारा के लिए अनीत पड्डा को क्यों चुना?
मोहित ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म में अनीत को क्यों चुना. उन्होंने कहा कि अगर मैं राजनीतिक रूप से सही नहीं लग रहा हूं तो मुझे माफ करना, लेकिन एक बात जो बहुत डरावनी थी, वह यह थी कि मैं एक 20-22 साल की लड़की चाहता था. जिसने आज के जमाने में अपने चेहरे या शरीर पर कोई कॉस्मेटिक बदलाव न किया हो. यह एक बड़ी जरूरत थी. मैं किसी ऐसी लड़की को चाहता था जो असली लगे और जिसने अपने शरीर में कोई बदलाव न किया हो. अनीत ने पहले भी कुछ काम किया था और वह उसमें बहुत अच्छी थी. वह मुख्य रूप से एक बेहतरीन अदाकारा थी, खासकर उस किरदार के लिए जो मुझे उसे निभाना था. उसने ऑडिशन की सारी कठिनाइयों को पार किया. उन्होंने कहा कि अन्य अभिनेताओं ने भी अच्छे ऑडिशन दिए, लेकिन वे बहुत ज्यादा तैयार थे.
'पहली मुलाकात बहुत बुरी रही'
मोहित सूरी ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने अनीत के साथ रिश्ते की शुरुआत की. उससे पहली मुलाकात बहुत बुरी रही. वह पीले रंग का कॉस्ट्यूम पहनकर ऑफिस आई थी और अहान मेरे साथ था. मैंने उससे कहा कि तुमने ये क्या पहना है? किसी ने उसे बताया था कि किरदार ऐसा ही होता है. वह सचमुच बहुत डर गई होगी और जब यह पीढ़ी डर जाती है, तो बातूनी हो जाती है. लेकिन अहान ने सारी बातें अपने ऊपर लेने की कोशिश की. हालांकि, उसके टेस्ट बहुत अच्छे थे. उन्होंने बताया कि उस दिन अहान ने अनीत के लिए स्थिति संभाली थी.