फर्जी दवाइयों को प्रमोट कर रहीं सामंथा रूथ प्रभु? डॉक्टर ने लगाया संगीन आरोप, बोले- ‘एकदम फ्रॉड...’
Advertisement
trendingNow12787461

फर्जी दवाइयों को प्रमोट कर रहीं सामंथा रूथ प्रभु? डॉक्टर ने लगाया संगीन आरोप, बोले- ‘एकदम फ्रॉड...’

Samantha Ruth Prabhu: साउथ टॉप एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु मायोसिटिस जैसी बीमारी का सामना कर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस हमेशा अपने फैंस को हेल्थी रहने की सलाह देती हैं और इसके लिए वो कई तरह की सप्लीमेंट के बारे में बताती रहती हैं, लेकिन हाल ही में एक डॉक्टर ने एक्ट्रेस पर बड़ा ही संगीन आरोप लगाया है. 

डॉक्टर ने लगाया आरोप, फर्जी दवाइयों को प्रमोट कर रहीं सामंथा रूथ प्रभु
डॉक्टर ने लगाया आरोप, फर्जी दवाइयों को प्रमोट कर रहीं सामंथा रूथ प्रभु

Doctor Slams Samantha Ruth Prabhu: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. इस बार उन पर सोशल मीडिया पर एक बड़े डॉक्टर सायरियक एबी फिलिप्स, जिन्हें लोग ‘द लिवर डॉक’ के नाम से जानते हैं, ने निशाना साधा है. दरअसल, सामंथा ने एक सप्लीमेंट ब्रांड को प्रमोट किया, जिसमें NMN (निकोटिनेमाइड मोनोन्यूक्लियोटाइड) होने का दावा किया गया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा कि उम्र बढ़ने के साथ NAD+ कम हो जाता है. 

इससे बॉडी में एंर्जी, रिकवरी और कंसंट्रेट करने की कैपेसिटी घटने लगती है. सामंथा ने दावा किया कि NMN सप्लीमेंट इस प्रोसेस को ठीक कर सकता है और बढ़ती उम्र के असर को कम कर सकता है. लेकिन डॉक्टर सायरियक ने सामंथा के इस दावे को पूरी तरह गलत बताया और उन्हें साइंस की जानकारी न रखने वाली शख्सियत कहकर उनकी जमकर आलोचना की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसको लेकर पोस्ट्स किए, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'ऐसे फिल्मी सितारे जो विज्ञान नहीं जानते, करोड़ों फॉलोअर्स को बेवकूफ बनाकर ऐसे सप्लीमेंट बेचते हैं जो असल में कोई फायदा नहीं करते'. डॉक्टर ने ये भी लिखा कि अगर इंसान को उम्र के साथ बेहतर जीना है, तो सप्लीमेंट्स पर भरोसा न करके सही खानपान, व्यायाम, नींद, शराब और तंबाकू से दूरी और जरूरी वैक्सीनेशन पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि NMN जैसा मॉलिक्यूल अभी तक साइंटिफिक टेस्ट के दूसरे फेज में भी पास नहीं हो सका. 

70 साल पुराना वो आइकोनिक गाना, जिसका हॉलीवुड फिल्मों में भी बजा डंका, आज भी खूब गुनगुनाते हैं लोग

डॉक्टर सायरियक ने जारी की चेतावनी 

ऐसे में इसे असरदार कहना गलत है. डॉक्टर के इस पोस्ट पर अब सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डॉक्टर सायरियक ने कैप्शन में चेतावनी दी, 'स्नेक ऑइल बेचने वालों से सावधान रहें, चाहे वे पुरुष हों या महिलाएं. वे अलग-अलग रूपों में आते हैं. खुद को जागरूक बनाएं, विज्ञान और साक्ष्यों के साथ आगे बढ़ें. असली डॉक्टरों की सुनें'. उनके इस पोस्ट ने कई लोगों का ध्यान खींचा है और सामंथा के सप्लीमेंट ब्रांड पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सामंथा खुद भी कर रहीं इसका इस्तेमाल!

बता दें कि सामंथा सिर्फ इस ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर ही नहीं, बल्कि इसकी को-फाउंडर भी हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, 'मैंने जब इसका इस्तेमाल किया, तो खुद पर असर देखा. इसलिए मैं सिर्फ इसे लेना जारी नहीं रखी, बल्कि इसके मिशन का हिस्सा भी बन गई. मैंने गाटाका ब्रांड में पार्टनरशिप की, क्योंकि मुझे इसमें भरोसा है. ये कोई शॉर्टकट नहीं है, बल्कि भविष्य के लिए तैयारी है'. सामंथा ने आगे लिखा, '@gataca.in सिर्फ सप्लीमेंट्स नहीं है, बल्कि ये परफॉर्मेंस और लंबी उम्र के भविष्य को लेकर है'. 

अभी तक नहीं आया एक्ट्रेस का रिएक्शन 

उन्होंने आगे लिखा, 'ये ब्रांड साइंस पर आधारित है, एक मकसद से प्रेरित है और साफ-सुथरे और प्रमाणित प्रोडक्ट्स पर बना है. हमारे हर प्रोडक्ट की थर्ड पार्टी टेस्टिंग, हैवी मेटल और माइक्रोबियल जांच होती है'. फिलहाल सामंथा ने डॉक्टर सायरियक के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब 'द लिवर डॉक' ने सामंथा को निशाने पर लिया हो. पिछले साल भी उन्होंने एक्ट्रेस को 'फ्रॉड' कहा था, जब सामंथा ने हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन का सुझाव दिया था. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;