इस खास शख्स को डेट कर रहीं सामंथा रूथ? शेयर की ऐसी PHOTOS, फैंस बोले- ‘धीरे-धीरे...’
Advertisement
trendingNow12758411

इस खास शख्स को डेट कर रहीं सामंथा रूथ? शेयर की ऐसी PHOTOS, फैंस बोले- ‘धीरे-धीरे...’

Samantha Ruth Prabhu: हाल ही में साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार समांथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो-वीडियो शेयर की हैं, जिनमें वो एक खास शख्त के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, जिसको देखने के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि वे धीरे-धीरे...

इस खास शख्स को डेट कर रहीं सामंथा रूथ? शेयर की ऐसी PHOTOS
इस खास शख्स को डेट कर रहीं सामंथा रूथ? शेयर की ऐसी PHOTOS

Samantha Ruth Prabhu Rumours Relationship: साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार समांथा रुथ प्रभु ने साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे-एक्टर नागा नागा चैतन्य को 7 साल तक डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात 2010 में फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर हुई थी और इसके बाद उन्होंने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि, शादी के बाद उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चला और 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया, जिसने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था. 

तलाक के बाद समांथा ने अपने करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया. तलाक के बाद उनका नाम फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों चोरी छिपे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली समांथा रुथ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो-वीडियो शेयर की हैं, जिनको देखने के बाद फैंस ने एक बाद फिल्म दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. 

फिल्ममेकर के साथ जुड़ रहा नाम

समांथा ने जो पोस्ट शेयर की हैं उनमें उनके साथ फिल्ममेकर राज निदिमोरू नजर आ रहे हैं. हाल ही में समांथा ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म ‘शुभम’ रिलीज की है. इसी फिल्म की सफलता पर फैंस का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन्हीं फोटोज में दो ऐसी फोटोज हैं, जिनसे लोग उनके और राज के रिश्ते पर सवाल उठाने लगे हैं. पहली फोटो में समांथा, राज निदिमोरू और बाकी ‘शुभम’ की टीम के साथ फिल्म के बैनर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. 

पिता थे सियासी सुपरस्टार, बेटा बना एक्टर, बॉलीवुड में हक न मिलने पर बोले- ‘मुझे मेरी औकात...’

कंधे पर सिर रखकर ली सेल्फी 

वहीं, दूसरी फोटो ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा, जिसमें समांथा फ्लाइट में राज के कंधे पर सिर रखकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस प्यारी सी फोटो को देखकर कई लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि क्या समांथा अब अपने रिश्ते को धीरे-धीरे ऑफिशियल कर रही हैं? समांथा ने इन फोटो-वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शुभम को देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! ये हमारी पहली कोशिश है जिसे दिल, जुनून और नए-नए किस्सों में विश्वास ने जन्म दिया'.

अक्सर दोनों साथ आते हैं नजर 

उन्होंने आगे लिखा, 'हम हैं @tralalamovingpictures और ‘शुभम’ के साथ हमारी ये नई शुरुआत हुई है. क्या शानदार शुरुआत रही!'. इससे कुछ हफ्ते पहले भी समांथा और राज निदिमोरू को साथ में तिरुपति बालाजी मंदिर में देखा गया था. वहां समांथा हल्के गुलाबी रंग का सलवार सूट पहने नजर आई थीं, जबकि राज ने पारंपरिक नीला कुर्ता और सफेद धोती पहन रखी थी. दोनों को साथ देखकर तभी से लोग उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे थे, लेकिन दोनों की ओर से अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;