30 की उम्र में शादी, 34 में तलाक, अब 38 साल में शादीशुदा मर्द को कर रहीं डेट, शेयर की वेकेशन की PHOTOS
Advertisement
trendingNow12795510

30 की उम्र में शादी, 34 में तलाक, अब 38 साल में शादीशुदा मर्द को कर रहीं डेट, शेयर की वेकेशन की PHOTOS

Guess This Top Actress: फिल्म इंडस्ट्री में अब शादी और तलाक एक आम सी बात हो चुकी है. इसके साथ ही ये भी आम बात हो चुकी हैं कि तलाक के बाद एक्टर या एक्ट्रेस किसी दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ इस 38 साल की हसीना को लेकर भी खूब खबरें वायरल हो रही हैं, जिनका नाम एक शादीशुदा मर्द से जुड़ रहा है.

38 साल में शादीशुदा मर्द को कर रहीं डेट एक्ट्रेस?
38 साल में शादीशुदा मर्द को कर रहीं डेट एक्ट्रेस?

Samantha Ruth Prabhu Abu Dhabi Vacation: हम यहां साउथ टॉप एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की बात करे हैं, जो इन दिनों अबू धाबी में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. खास बात ये है कि इन तस्वीरों में सामंथा अकेली नजर नहीं आ रहीं, बल्कि उनके साथ कोई मिस्ट्री मैन भी नजर आ रहे हैं, जिनका चेहरा नजर नहीं आ रहा. लेकिन फैंस का दावा है कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि फिल्म डायरेक्टर राज निदिमोरू हैं. 

हालांकि सामंथा ने उन्हें इन तस्वीरों में टैग नहीं किया है, लेकिन उनके काले चश्मे में परछाई देखकर ये बात कही जा रही है. एक तस्वीर में सामंथा अपने सनग्लासेस में क्लोज-अप फोटो दे रही हैं, जिसमें पीछे राज निदिमोरू की परछाई दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी फोटो में वो किसी शख्स के साथ शूटिंग करती नजर आ रही हैं, जिसका चेहरा नहीं दिखता. फैंस का मानना है कि ये राज निदिमोरू हैं. हालांकि सामंथा ने इन तस्वीरों के साथ सिर्फ 'सितारों तक पहुंचना' कैप्शन में लिखा है. 

राज निदिमोरू को डेट कर रहीं सामंथा? 

कुछ समय से सामंथा और राज निदिमोरू के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है. पहले भी दोनों की सेल्फी वायरल हो चुकी है, जिसमें सामंथा राज के कंधे पर सिर रखे फ्लाइट में बैठी नजर आई थीं. इसके बाद राज की पत्नी श्यामाली डे ने एक मिस्टीरियस पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनमें लिखा था, 'समय उजागर करता है, कर्म सुधारता है और ब्रह्मांड विनम्र बनाता है'. इस पोस्ट को लोग सामंथा और राज के रिश्ते पर तंज समझ रहे हैं. हालांकि, दोनों में किसी ने भी इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया. 

कैसा होगा शाहरुख खान का नया ‘मन्नत 2.0’? बनने में खर्च हो रहे करोड़ों, किराए पर दे रहे 24 लाख महीना

दें, राज निदिमोरू की शादी को हो चुके हैं 10 साल 

जानकारी के लिए बता दें, राज निदिमोरू की शादी श्यामाली डे से करीब 10 साल पहले हुई थी. श्यामाली साइकोलॉजी की पढ़ाई कर चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में भी कई बड़े निर्देशकों के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है. उनकी एक बेटी भी है. अब जब सोशल मीडिया पर सामंथा और राज के बीच नजदीकियों की खबरें सामने आ रही हैं, तो लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या श्यामाली को बुरा लग रहा है. हालांकि अब तक राज, सामंथा या श्यामाली में से किसी ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा. 

दोनों कई बार कर चुके हैं साथ काम

सामंथा ने राज निदिमोरू के साथ पहले भी काम किया है. दोनों ने ‘द फैमिली मैन 2’ में साथ काम किया था, जहां सामंथा के किरदार की काफी तारीफ हुई थी. फिर दोनों ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी साथ नजर आए. अब खबर है कि दोनों नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ पर भी साथ काम कर रहे हैं. काम के दौरान नजदीकियां बढ़ना आम बात मानी जाती है, लेकिन जब बात पर्सनल लाइफ तक पहुंच जाती है, तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगते हैं. खासकर तलाक की जैसी चीजों के बाद.

सामंथा-चैतन्य की शादी और तलाक

सामंथा रूथ के एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य ने भी पिछले साल 2024 दिसंबर में एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी कर ली है. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, शादी के बाद दोनों को ही जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि, दोनों को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा और दोनों साथ में हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. बता दें, सामंथा रूथ ने 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया, जिसने सभी चौंका दिया था. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;