Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ की फिल्म में लगा पाकिस्तानी तड़का, मेकर्स पर बुरी तरह भड़क पड़े लोग
Advertisement
trendingNow12812669

Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ की फिल्म में लगा पाकिस्तानी तड़का, मेकर्स पर बुरी तरह भड़क पड़े लोग

Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ ने चाहने वालों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए अपनी अगली फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. हालांकि, फिल्म में जैसे ही लोगों की नजरें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर पर पड़ी लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा.

Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ की फिल्म में लगा पाकिस्तानी तड़का, मेकर्स पर बुरी तरह भड़क पड़े लोग

Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर पिछले काफी वक्त से काफी बज बना हुआ है. फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट्स पहले ही दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा चुके हैं. ऐसे में 'सरदार जी 3' को लेकर भी एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. खैर, लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने इसका ट्रेलर तो रिलीज कर दिया है, जिसे देख उस समय लोग चौंक गए जब उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) रोमांस करती नजर आईं.

मजेदार है 'सरदार जी 3' का ट्रेलर

हॉरर कॉमेडी 'सरदार जी 3' में एक बार फिर से दिलजीत दोसांझ को घोस्ट हंटर जग्गी के रोल में देखा जा रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि जग्गी अपनी रानी चुड़ैल (नीरू बाजवा) को लेकर ब्रिटेन के एक हॉन्टेड हाउस से भूत भगाने के लिए जाता है. लेकिन इस बार जग्गी के लिए उसका ये काम काफी मुश्किल नजर आ रहा है. जग्गी पर यह भूत बहुत भारी पड़ने लगा है. 2 मिनट 45 सेकंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी और हॉरर के साथ-साथ दिलजीत और हानिया के रोमांस का तड़का भी लगा है.

तनाव के बीच जारी किया ट्रेलर
दिलजीत की इस फिल्म का ट्रेलर उस समय रिलीज किया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ. ऐसे में उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. दिलजीत के फैंस को जहां एक ओर लंबे वक्त से ट्रेलर का इंतजार था, वहीं अब इसके रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग पंजाबी एक्टर से खफा नजर आ रहा है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकार बैन
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया है. यहां तक कि भारत में पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और टीवी शोज पर भी बैन लगा दिया गया है. ऐसे में दिलजीत के साथ फिल्म में हानिया का होना भारतीय ऑडियंस को रास नहीं आ रहा और सोशल मीडिया यूजर्स ने दिलजीत और फिल्म के मेकर्स को इसके लिए फटकार लगानी शुरू कर दी है.

27 जून को आ रही फिल्म
फिल्म में हानिया के अलावा मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिख रही हैं. उन्हें फिल्म में एक बार फिर से रानी चुड़ैल के रोल में ही देखा जा रहा है. इनके साथ मानव विज ने भी अहम रोल निभाया है. फिल्म के निर्देशन की कमान अमर हुंदल संभाल रहे हैं. फिल्म 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है, जिसका ऐलान फिल्म के ट्रेलर के साथ खुद दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में किया है.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;