Pathaan 2 Latest Update: शाहरुखान खान की मच-अवेटेड फिल्म 'पठान 2' को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन इस बार खास होने वाली है.
Trending Photos
Pathaan 2 Shooting Location: प्रोडक्शन हाउस वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की लगभग हर एक फिल्म ने धमाल मचाया है. इसके चौथे इंस्टॉलमेंट 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारस 'पठान' ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर किए हैं. इसकी सफलता के बाद ही मेकर्स ने नए पार्ट की भी घोषणा कर दी थी. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. बात की जाए पठान की तो इसे कई बेहतरीन जगहों पर शूट किया गया था, जिससे इसकी सिनेमेटोग्राफी कमाल की रही. वहीं अब दूसरे पार्ट के लिए भी मेकर्स खास प्लानिंग में जुटे हुए हैं.
इस देश में होगी 'पठान 2' की शूटिंग
मिड डे की एक रिपोर्ट की मानें तो 'पठान 2' की शूटिंग चिली के कई खूबसूरत लोकेशन्स पर की जाएगी. बता दें कि कुछ समय पहले ही चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत आए. यहां आकर उन्होंने पीएम मोदी से मिलकर चिली में बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग को लेकर बात की, जिससे उनके देश के बारे में लोग और भी ज्यादा जानें. चिली के राष्ट्रपति इस सिलसिले में कई बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स से भी मिले. एक्टर अंशुमन झा ने बताया कि उन्होंने चिली के कल्चर और आर्ट्स मिनिस्टर कैरोलिना अरेडोन्डो से भी बात की है. इस दौरान 'पठान 2' के साथ-साथ 'लकड़बग्घा 3' की शूटिंग को लेकर बात हुई.
'मन भारी सा लग रहा...', 8 मिनट 53 सेकंड के वीडियो में क्या बोल गए Anupam Kher? आखिरी में भर आई आंखें
'पठान' ने की थी इतनी कमाई
बता दें कि साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' को 240 करोड़ के बजट में बनाया गया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 1050 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ही 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल अदा किया था. वहीं सलमान खान के धांसू कैमियो ने शाहरुख खान की इस फिल्म में चार चांद ही लगा दिए थे. फिल्म के दूसरे पार्ट 'पठान 2' की शूटिंग लोकेशन को लेकर आई अपडेट से साफ हो चुका है कि शाहरुख इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे.